विशेष

फेफड़ों में क्यों भर जाता है पानी… जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

By: Nov 17th, 2023 7:14 pm

पल्मोनरी एडिमा में फेफड़ों की छोटी-छोटी थैलियों में द्रव जमा हो जाता है, जिसके कारण फेफड़े पर्याप्त मात्रा में हवा भी नहीं ले पाते। इसके कारण सांस लेने में दिक्कत होने लगती है। फेफड़ों में पानी भरने पर दिल की धडक़न अनियमित होना, बेचैनी, तनाव जैसे लक्षण महसूस होते हैं। इस समस्या के और भी कई कारण हो सकते हैं। ब्लड प्रेशर का बढऩा, हार्ट फेलियोर और निमोनिया भी इसके मुख्य कारण बन सकते है…

फेफड़ों में पानी या फिर किसी तरल पदार्थ का जमा हो जाना एक स्थिति होती है। डाक्टरी भाषा में इसे ‘पल्मोनरी एडिमा’ के रूप में जाना जाता है। पल्मोनरी एडिमा में फेफड़ों की छोटी-छोटी थैलियों में द्रव जमा हो जाता है जिसके कारण फेफड़े पर्याप्त मात्रा में हवा भी नहीं ले पाते। इसके कारण सांस लेने में दिक्कत होने लगती है। फेफड़ों में पानी भरने पर दिल की धडक़न अनियमित होना, बेचैनी, तनाव जैसे लक्षण महसूस हो सकते हैं। इस समस्या के कई सारे कारण हो सकते हैं। ब्लड प्रेशर का बढऩा, हार्ट फेलियोर और निमोनिया इसके मुख्य कारण बन सकते हैं। आइए जानते हैं फेफड़ों में पानी क्यों भरता है और इसके लक्षण क्या हैं।

फेफड़ों में पानी भरने के लक्षण
फेफड़ों में पानी भरने पर कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। जैसे सांस लेने में कठिनाई इसका सबसे आम लक्षण माना जाता है। इसके अलावा भी इसके कुछ लक्षण होते हैं जैसे सांस लेने में मुश्किल, लेटने पर सांस लेने में कठिनाई होना, झागदार थूक, दिल की धडक़न का अनियमित होना, बैचेनी या घबराहट, पैरों में सूजन होना।

फेफड़ों में पानी भरने के कारण
फेफड़ों में पानी जमा हो जाना एक गंभीर समस्या हो सकती है। यह दो तरह की होती है एक ‘कार्डियोजेनिक पल्मोनरी एडिमा’ और ‘नॉनकार्डियोजेनिक पल्मोनरी एडिमा’। इसके और भी कारण हो सकते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।

हृदय संबंधी समस्याएं
दिल से जुड़ी समस्याएं भी फेफड़ों में जमा पानी का कारण हो सकती हैं। ऐसी स्थिति में हृदय फेफड़ों तक सही तरीके से रक्त को पंप नहीं कर पाता है, जिसके कारण फेफड़ों में रक्त न पहुंच पाने के कारण खाली जगहों में द्रव जमा हो जाते हैं। इसका असर रक्त वाहिकाओं पर पड़ता है और सांस लेना मुश्किल हो जाता है।

निमोनिया
कुछ मामलों में फेफड़ों में पानी जमा होने के लिए हृदय संबंधी समस्याएं ही कारण नहीं होती। ऐसे परिस्थिति में निमोनिया जैसी समस्या फेफड़ों में पानी जमा होने का एक कारण हो सकता है।

शरीर के किसी अंग के खराब होने का कारण
कई बार जब शरीर का कोई हिस्सा सही तरीके से काम नहीं करता, तो भी फेफड़ों में पानी या द्रव जमा हो सकता है। हृदय फेलियोर, किडनी या लिवर का खराब होना इसके मुख्य कारण हो सकते हैं। लिवर सिरोसिस होने पर भी फेफड़ों में पानी जमा हो सकता है।

अन्य समस्याएं
इसके अलावा ब्लड इन्फेक्शन, सूजन, धमनियों का संकुचित होना और गंभीर संक्रमण भी फेफड़ों में पानी जमा होने के कारण हो सकते हैं। यह समस्या मुख्य तौर पर उन लोगों में देखने को मिलती है, जिन्हें हृदय और फेफड़ों से संबंधित बीमारियां पहले से ही होती हैं। इसलिए तुरंत डाक्टर से संपर्क करना चाहिए।