अनमोल वचन

By: Nov 18th, 2023 12:14 am

* खुद की तरक्की में इतना वक्त लगा दो कि किसी दूसरे की बुराई करने का वक्त ही न मिले
* इनसान की अच्छाई पर सब मौन रहते हैं, चर्चा अगर उसकी बुराई पर हो, तो गूंगे भी बोल पड़ते हैं
* शांति के समान कोई तपस्या नहीं, संतोष से बढक़र कोई सुख नहीं, तृष्णा से बढक़र कोई व्याधि नहीं और दया से बढक़र कोई धर्म नही
* इनसान खुद की नजर में सही होना चाहिए, दुनिया तो भगवान से भी दुखी है
* हर सुबह हम एक नया जन्म लेते हैं और हम आज क्या करेंगे ये सबसे अधिक मायने रखता है


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App