ब्लूम अ पजल एडवेंचर में नए फीचर एडिशन पर काम शुरू, गेम डिजाइनर सत्यम को मिले थे तीन अवार्ड

By: Nov 29th, 2023 10:05 pm

हैदराबाद में गेमिंग कान्फ्रेंस, गेम डिजाइनर सत्यम को मिले थे तीन अवार्ड

सिटी रिपोर्टर — सोलन

हैदराबाद में आयोजित भारतीय गेमिंग कॉन्फ्रेंस में मोबाइल गेम ब्लूम अ पजल एडवेंचर की लोकप्रियता के लिए तीन अवार्ड प्राप्त कर चुके मोबाइल गेम डिजाइनर सत्यम ने गेम में नए फीचर एडिशन और मेंटेनेंस पर कार्य करना शुरू कर दिया है। इसके लिए वह काम पर डटे हुए हैं। 24 वर्षीय सत्यम सोलन जिला के तहत कंडाघाट के रहने वाले हैं। उनकी मोबाइल गेम ब्लूम अ पजल एडवेंचर आजकल आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। उसकी प्रविष्ठी भारतीय गेमिंग कान्फ्रेंस में शामिल होने वाली 500 गेम में हुई थी।

कान्फ्रेंस में मोबाइल पर अविष्कार की हुई उनकी गेम को गेम ऑफ द ईयर चुना गया। हाल ही में हैदराबाद में हुई कॉन्फ्रेंस में इसकी लोकप्रियता को देखते हुए इसे प्रथम तीन अवार्ड प्राप्त हुए। सत्यम ने बताया कि तीन से पांच लोगों की टीम को इस गेम के अविष्कार में दो साल का समय लगा। उनको इसके लिए उसके माता, पिता और बहन का सहयोग मिला। उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि जीवन में पढ़ाई का बहुत महत्त्व है। इस गेम को बनाने में गणित, फिजिक्स का बहुत बड़ा रोल है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App