मेगा कैंप में जुटाया 100 यूनिट रक्त, देव समाज के चार दिवसीय महोत्सव के समापन पर शिविर का आयोजन

By: Dec 29th, 2023 12:06 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— चंडीगढ़

देव समाज के चार दिवसीय महोत्सव का समापन पूरे उत्साह के साथ हुआ। देव समाज के संस्थापक ‘भगवान देव आत्मा’ की 173वीं जयंती समारोह के हिस्से के रूप में, देव समाज प्रधान कार्यालयए सेक्टर 36.बीए चंडीगढ़ में पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ और सुख फाउंडेशन के सहयोग से एक मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में सौ (100) यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जिसमें देव समाज संस्थाओं के स्वयंसेवकों और आम जनता ने सक्रिय रूप से भाग लिया। महोत्सव का एक अन्य आकर्षण देव समाज के सचिव निर्मल सिंह ढिल्लों जी का चिंतनशील प्रवचन था, जिन्होंने ‘देव जीवनधारी भगवान देव आत्मा’ विषय पर विस्तार से बात की।

उन्होंने अपने ज्ञानवर्धक व्याख्यान में भगवान देव आत्मा की शिक्षाओं और पूज्य आत्मा के दर्शन को समझने और उससे जुडऩे के लिए वैज्ञानिक सोच अपनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। निर्मल सिंह ढिल्लों ने अपने संबोधन में कहा कि देव समाज के संस्थापक ने प्यार, सच्चाई और ईमानदारी का संदेश फैलाने के लिए दर्द और बाधाओं को मुस्कुराहट के साथ पार किया। उन्होंने कहा कि सार्थक अस्तित्व जीने के लिए हमें इन गुणों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App