राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में नॉन टीचिंग के 55 पद भरे, 12 साल बाद हुई रेगुलर भर्ती, यह हुए तैनात

By: Dec 15th, 2023 9:57 pm

असिस्टेंट; सीनियर असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट, पर्सनल असिस्टेंट टेक्रिशियन तैनात

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — हमीरपुर

आउटसोर्स कर्मियों के सहारे चल रहे राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) में आखिर 12 साल बाद नॉन टीचिंग स्टाफ की रेगुलर भर्ती मुकम्मल हो गई। संस्थान में चार से सात दिसंबर तक लिए गए स्किल्ड टेस्ट के बाद असिस्टेंट, सीनियर असिस्टेंट, सुपरिंटेंडेंट, पर्सनल असिस्टेंट, टेक्रिशियन और सीनियर टेक्निशियन जैसे 55 पदों को भर लिया गया। जूनियर असिस्टेंट के 12 पद, सीनियर के चार पद, सुपरिंटेंडेंट के पांच पद, पीए का एक, टेक्निशियन के 22 पद और सीनियर टेक्निशियन के 11 पदों को भरा गया है। प्रबंधन की ओर से बताया जा रहा है कि इनमें 50 फीसदी पदों पर हिमाचली लोगों को भर्ती किया गया है।

बता दें कि एनआईटी में लंबे समय बाद हुए इस रेगुलर भर्ती प्रोसेस के लिए संस्थान की ओर से पहली बार नए पैरामीटर पर भर्ती प्रक्रिया को अंजाम दिया गया। पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के माध्यम से सभी प्रतिभागियों की लिखित परीक्षा करवाई गई। उसके बाद जो लोग मैरिट में आए, उनके साक्षात्कार और फिर स्किल्ड टेस्ट करवाए गए। संस्थान की ओर से भर्ती प्रक्रिया मुकम्मल करवा ली गई है और अब क्वालिफाई हुए अभ्यर्थियों ने ज्वाइन करना भी शुरू कर दिया है। इस बारे में एनआईटी हमीरपुर की रजिस्ट्रार प्रो. अर्चना नानोटी का कहना है कि स्किल्ड टेस्ट के बाद भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जो 55 केंडीडेट भर्ती हुए हैं, उनमें से 50 फीसदी हिमाचल प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App