निफ्ट कांगड़ा में एडमिशन के लिए तीन जनवरी तक करें अप्लाई, पढ़ें पूरी जानकारी इस खबर में

By: Dec 18th, 2023 10:16 pm

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के छात्र-छात्राओं के लिए निफ्ट में एडमिशन के लिए संस्थान ने कोशिशें तेज कर दी हैं। निफ्ट कांगड़ा के नोडल अधिकारी दिनेश रांगडा ने बताया कि छात्र-छात्राओं ने संस्थान में एडमिशन के लिए रुचि दिखाई है और स्कूलों के लिए जो टीमें गठित की गई हैं, उनसे छात्र-छात्राओं ने सवाल भी किए और टीम के सदस्यों ने उनके संदेह दूर किए। निफ्ट के फैशन डिजाइनिंग कोर्सेज के लिए हिमाचल के छात्रों के लिए सात कोर्स में सात-सात सीटें हैं। दिनेश रांगड़ा ने बताया कि जागरुकता अभियान चलाया गया है। उनका कहना है कि संस्थान ने छात्रों को करीब 70 फीसदी प्लेसमेंट उपलब्ध करवाई है।

उन्होंने बताया यहां फैशन डिजाइनर बनने आए छात्रों के लिए बेहतरीन कैंपस उपलब्ध है, ओपन ऑडिटोरियम है। गल्र्स होस्टल की सुविधा जुलाई में उपलब्ध हो जाएगी। दिनेश कुमार रांगड़ा ने बताया कि इस बार निफ्ट के टेस्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी करेगी। निफ्ट के सात कोर्सेस में 308 सीटें हैं। हिमाचली स्टूडेंट्स के लिए हर प्रोग्राम में सात सीटें निर्धारित की गई हैं। प्रदेश के 12वीं के स्टूडेंटस जो परीक्षा पास कर रहे हैं, वे भी इस परीक्षा में भाग ले सकते हैं। फार्म भरने की अंतिम तिथि तीन जनवरी है। दिनेश कुमार ने बताया कि निफ्ट में फैशन डिजाइनए फैशन कम्यूनिकेशन, टैक्सटाइल डिजाइन, एक्सेसरी डिजाइन व बैचलर इन फैशन टेक्नोलॉजी प्रोग्राम चल रहे हैं। वहीं, दो प्रोग्राम मास्टर्स के हैं, जिनमें एक मास्टर्स इन फैशन मैनेजमेंट है, जबकि दूसरा मास्टर्स इन डिजाइन है।

सीबीएसई शुरू करेगा टेली काउंसिलिंग, दूर होगा छात्रों का तनाव

नई दिल्ली। सीबीएसई की ओर से 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थियों को परीक्षा के तनाव से दूर रखने के लिए पहल की गई है। इसके तहत बोर्ड की ओर से जल्द ही टेली काउंसिलिंग शुरू की जाएगी। इसके माध्यम से विद्यार्थी अपनी समस्याएं और जिज्ञासाओं को शांत कर सकेंगे। साथ ही और बेहतर ढंग से तैयारी भी कर सकेंगे। बोर्ड ने टेली काउंसिलिंग का फैसला किया है। यह जल्द ही शुरू होने वाला है। इसका अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए। इससे तैयारी बेहतर होने के साथ बच्चों का आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। टेली काउंसिलिंग में सीबीएसई के विशेषज्ञ शिक्षक और काउंसलर विद्यार्थियों और अभिभावकों के प्रश्नों और मन में चल रही उलझनों को दूर करेंगे। बोर्ड की ओर से दिए गए निर्देश के अनुसार, जल्द ही सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट में काउंसलर और शिक्षकों की सूची जारी होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App