बैडमिंटन कोर्ट का काम शुरू

By: Dec 28th, 2023 12:10 am

‘दिव्य हिमाचल’ में खबर छपने के बाद पंचायत हरकत में आई , युवक मंडल ने दी थी चेतावनी

कार्यालय संवाददाता-मंडी
युवक मंडल भटवाड़ की चेतावनी के बाद पंचायत प्रतिनिधियों ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला भटवाड़ में बैडमिंटन कोर्ट के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया है। युवक मंडल भटवाड़ ने बीते रविवार को बैठक कर एक हफ्ते में बैडमिंटन कोर्ट का काम शुरू न करने पर पंचायत का घेराव करने का अल्टीमेटम दिया था। घेराव की खबर को दिव्य हिमाचल समाचार पत्र ने प्रमुखता से उठाया था। जिसके बाद ग्राम पंचायत रोपापधर के प्रतिनिधियों ने बैडमिंटन कोर्ट के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया। बता दें कि बीते तीन साल से बैडमिंटन कोर्ट न बनाए जाने को लेकर युवक मंडल भटवाड़ ने कड़ा संज्ञान लिया था और अल्टीमेटम देते हुए चेताया कि अगर एक हफ्ते के भीतर बैडमिंटन कोर्ट काम शुरू नहीं किया गया तो वे पंचायत प्रतिनिधियों का घेराव करने को विवश होंगे।

जिसकी सारी जिम्मेवारी पंचायत की होगी। विकास खंड द्रंग की ग्राम पंचायत रोपापधर के प्रतिनिधियों की लापरवाही का खामियाजा भटवाड़ वार्ड के नौनिहालों को भुगतना पड़ रहा था। हालांकि युवक मंडल भटवाड़ व स्कूल प्रबंधन समिति ने पंचायत प्रतिनिधियों को कई मर्तबा बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण करने को लेकर अवगत करवाया गया, लेकिन करीब तीन साल पंचायत की तरफ से कोई कार्य शुरु किया। स्थानीय विधायक प्रकाश राणा ने करीब तीन साल पहले लोगों की मांग पर राजकीय प्राथमिक पाठशाला भटवाड़ में बैडमिंटन कोर्ट के निर्माण के एक लाख रुपए स्वीकृत किए हैं, लेकिन खेद की बात यह है कि पंचायत प्रतिनिधि तीन साल में भी बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण करवाने में नाकाम रहे हैं। कोर्ट का निर्माण जल्द करवाने को लेकर स्कूल प्रबंधन समिति व युवक मंडल द्वारा कई मर्तबा पंचायत प्रतिनिधियों को अवगत करवाया गया लेकिन बड़े दुख की बात है कि पंचायत प्रतिनिधि तीन साल में भी बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण नहीं करवा पाए हैं। जिससे युवक मंडल सहित स्थानीय लोगों में पंचायत प्रतिनिधियों के खिलाफ भारी रोष था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App