बिलासपुर की मीना चंदेल को राष्ट्रीय पुरस्कार, फ्लोरीक्लचर में उपलब्धियों पर मिला सम्मान

By: Dec 10th, 2023 12:04 am

कार्यालय संवाददाता-बिलासपुर
जिला बिलासपुर के अंतर्गत बैरीदड़ोला गांव की मीना चंदेल पत्नी सुनील चंदेल को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। मीना चंदेल को यह पुरस्कार फ्लोरीक्लचर में बेहतर कार्य के लिए मिला है। वहीं, इस पुरस्कार के लिए देशभर से करीब 40 हजार लोगों ने आवेदन किया था। वहीं, मीना चंदेल को यह पुरस्कार मिला है। दिल्ली में मीना चंदेल को इस पुरस्कार से नवाजा गया है। जानकारी के अनुसार एमएफओआई-2023 का आयोजन आईएआरआई पूसा नई दिल्ली में कृषि जागरण द्वारा किया गया।

इसमें मीना चंदेल को फ्लोरीकल्चर के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस समारोह के समापन मौके पर केंद्रीय मंत्री फिशरी पशुपालन व डेयरिंग मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने विशेष रूप से शिरकत की। इसके अलावा कई अन्य प्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल थे। वहीं, शुभारंभ मौके पर गुजरात के गवर्नर आचार्य देवव्रत विशेष व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी रूप से पहुंचे थे। इस समारोह में देशभर के प्रगतिशील किसानों ने शिरकत की। समारोह में किसानों को अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर जिला स्तरीय, प्रदेश स्तरीय व राष्ट्रीय स्तरीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App