ओआरओपी मुद्दे पर कैप्टन जगदीश वर्मा ने उठाई पूर्व सैनिकों की आवाज

By: Dec 27th, 2023 12:11 am

बोले, सभी ग्रुप की सहमति से एक छत के नीचे और तेज किया जाएगा आंदोलन

निजी संवाददाता- सरकाघाट
दिल्ली के जंतर मंतर पर वन रैंक वन पेंशन भाग 2 के विरोध में चल रहे पूर्व सैनिकों के लगातार सांकेतिक धरना, भूख हड़ताल, सांसदों के माध्यम से सरकार को ज्ञापन देना आदि कई प्रकार के प्रदर्शनों के बाद भी सरकार इस पर किसी प्रकार का भी आश्वासन या बातचीत नहीं कर रही है। पूर्व सैनिकों के इस देशव्यापी विरोध को और तेज करने के लिए तथा सभी संगठनों को एक मंच पर आने के उद्देश्य से 25 दिसंबर के दिन दिल्ली के पालम क्षेत्र में देश के लगभग ढ़ाई लाख पूर्व सैनिकों के संगठनों के प्रतिनिधियों ने एकमहत्वपूर्ण बैठक की जिसमें हिमाचल प्रदेश सयुक्त मोर्चा ऑफ एक्स सर्विसमैन जेसीओओ आर के प्रदेश अध्यक्ष कैप्टन जगदीश वर्मा ने एक कोऑर्डिनेटर के रूप में इस बैठक में भाग लिया।

कैप्टन वर्मा ने बताया कि इस बैठक में मुख्य भूमिका में रहे सापका सैनिक संघर्ष समिति, फेडरेशन ऑफ वेटरन एसोसिएशन तथा हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड व अन्य राज्यों से आए संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया । नेशनल यूनाइटेड फ्रंट ऑफ एक्स सर्विसमैन जेसीओओआर के नेशनल कोऑर्डिनेटर तथा उनके सदस्य किन्हीं कारणों से इसमें शामिल नहीं हो सके । कैप्टन जगदीश वर्मा ने बताया कि बैठक में सभी ग्रुपों ने यह सहमति जताई कि सभी एक ही छत के नीचे आकर हम सब इस आंदोलन को और तेजी से आगे बढ़ा सकते हैं तथा सरकार को अपनी मांगे मनवाने के लिए दबाव बना सकते हैं। एकता के लिए यह एक सराहनीय कदम था लेकिन अभी भी इस दिशा में और भी काफ ी कार्य करना बाकी है, जिसके ऊपर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं । इसके साथ ही सापका सैनिक संघर्ष समिति के द्वारा 1 तारीख को काला दिवस तथा 11 स्थानों के ऊपर रेल रोको अभियान के बारे में भी गहन चर्चा की गई और आगे आने वाले समय मे कौन कौन से कदम उठाए जाएंगे यह अभी निश्चित किया गया । कैप्टन जगदीश वर्मा ने आशा व्यक्त की है कि इस तरह के एकता के लिए उठाए कदम हमेशा सार्थक रहते हैं और आगे आने पर उनके अच्छे परिणाम निकलते हैं । इसलिए हम सबको मिलकर के कोशिश करनी चाहिए कि हम सब एक ही समय में पूरे देश में एक कॉल दें तथा सरकार से कोई बातचीत का अवसर प्राप्त होता है तो उसमें भी सभी ग्रुपों का एक प्रतिनिधि मंडल बनाकर उनसे बातचीत करें। तथा इसके अच्छे परिणाम सब के सामने पेश आए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App