मुख्यमंत्री भगवंत मान के एसएसपी-कमिश्नरों को आदेश, पंजाब में नशा तस्करों का करें सफाया

By: Dec 6th, 2023 12:08 am

सीएम भगवंत मान के एसएसपी-कमिश्नरों को आदेश, किसी तरह की नरमी से करें परहेज

मुकेश संगर — चंडीगढ़

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने मंगलवार को पुलिस अफसरों को नशों की कुरीति के खिलाफ आर-पार की लड़ाई को अंजाम तक ले जाने के आदेश दिए। पुलिस कमिश्नरों और एसएसपी के साथ मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को नशों के खिलाफ किसी तरह का नरमी न बरतने की नीति को मुकम्मल तौर पर लागू करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस ने नशों की स्पलाई लाइन को पहले ही तोड़ दिया है और बड़े नशा तस्करों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा गया। भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह मुहिम सख्ती से जारी रहनी चाहिए और जमीनी स्तर पर भी नशों के विरुद्ध कार्रवाई को अंजाम दिया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस को समग्गलरों की नशा तस्करी के पैसे से बनाई जायदाद को जब्त की प्रक्रिया में तेजी लानी चाहिए। पुलिस अधिकारियों को बिना किसी दबाव के दिलेरी से काम करना चाहिए और उनको अपनी ड्यूटी ईमानदारी और समर्पित होकर निभानी चाहिए। भगवंत सिंह मान ने कहा कि पंजाब सरकार ने नशों के खिलाफ निर्णायक जंग शुरू की हुई है और राज्य में से इस कुरीति को जड़ से मिटा दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने पुलिस अफसरों को हिदायत की कि ड्यूटी निभाते समय पंजाब पुलिस को अपना शानदार रिकार्ड हर सूरत में कायम रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य की अमन-कानून की व्यवस्था पर पहरा देना पुलिस अफसरों की सबसे अधिक प्राथमिकता होनी चाहिए और इसमें कोई कसर बाकी न छोड़ी जाए। भगवंत सिंह मान ने कहा कि संगठित अपराध के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये और जबरन वसूली और फिरौती के मामलों को रोकने और सुलझाने पर और ज्यादा ध्यान दिया जाए। पुलिस अधिकारियों को कानून के मुताबिक अपनी ड्यूटी निष्पक्ष और सख़्त मेहनत के साथ निभानी चाहिए। एसएसपीज को अपने-अपने जिले के दौरे करने के आदेश देते हुए सीएम ने इन अधिकारियों को लोगों में जाकर उनके मसले सुलझाने के लिए कहा। श्री मान ने कहा कि इससे लोगों में विश्वास की भावना पैदा होगी, जो आम लोगों से सम्बन्धित मसले सुलझाने में बहुत सहायक सिद्ध होगी। राज्य भर के भीड़भाड़ वाले इलाकों खास कर बाजारों में चौकसी बढ़ाने के लिए भी कहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App