वुशू टूर्नामेंंट में दमखम दिखाएंगी बेटियां

By: Dec 28th, 2023 12:16 am

देहरादून के लिए 51 सदस्यों का दल रवाना, वुशू एक्सीलेंस सेंटर में ली है ट्रेनिंग

नगर संवाददाता-नेरचौक
खेलो इंडिया वूमेन जोनल वुशू चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए वुशू एक्सीलेंस सेंटर कंसा चौक से 51 महिला खिलाडिय़ों की टीम रवाना हुई है। मैनेजर अमर वालिया ने बताया कि उतरी भारतीय जोनल वुशू टूर्नामेंंट जोकि खेलों इंडिया के अंतर्गत उत्तराखंड देहरादून में तीन दिन तक आयोजित होगा। जिसमें वुशू एक्सीलेंस सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त महिला खिलाड़ी भाग लेंगी। इन महिला खिलाडिय़ों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के कोच राकेश हलदार द्वारा 10 दिन तक साडा व तालू खेलों का विशेष रूप से प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।

वुशू एक्सीलेंस सेंटर कंसा से प्रशिक्षण प्राप्त महिला खिलाड़ी जिनमें चंपा देवी, स्नेहा कटवाल, ज्योति, आंचल, सूर्यवंशी, पूनम, अनीता, दिव्या शर्मा, पायल, अनुपम, अनमोल शर्मा, इशिता, अंशिका शर्मा, प्रीति चंदेल, नंदिता, कनिष्का, हिमांशी, सुनेहा ठाकुर, काजल, कनिका गुप्ता, दया देवी, रिया, आर्य, दिव्या राणा, रिया वर्मा, मनोरमा, पल्लवी, रजनी देवी, ज्योति, मन्नत शर्मा, युगरांटा, शगुन, एंजेल, कशिश, मोनिका, जयश्री, तनु ठाकुर, डिंपल, पलक शर्मा, इशिता ठाकुर, अदिति, लक्षिता, अनयंशा संख्यान, गौरी शर्मा, चरचिका वत्स, अवनीजा वत्स, रितिका ठाकुर, तेजल, वंशिका व अवनी भाग लेंगे। जोकि टीम कोच राजकुमार व घनश्याम की देखरेख में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। उतरी भारतीय जोनल वुशू टूर्नामेंंट में भाग लेने वाली इन महिला खिलाडिय़ों को भारतीय वुशू संघ के उपाध्यक्ष एवं सचिव हिमाचल प्रदेश वुशू संघ पीएन आजाद ने टीम के बेहतर प्रदर्शन की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रदान की गई। इस अवसर पर वुशू एक्सीलेंस सेंटर के पदाधिकारी राजपाल चौधरी सहित अन्य सदस्य भी मौजूद रहे, जिन्होंने सभी खिलाडिय़ों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आशीर्वाद देकर रवाना किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App