सडक़ निर्माण की विजिलेंस जांच मांगी; कांग्रेस नेता हरमनदीप विर्क ने पिहोवा-चीका रोड के काम पर उठाए सवाल

By: Dec 29th, 2023 12:06 am

निजी संवाददाता— पिहोवा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरमनदीप सिंह विर्क ने प्रदेश सरकार से मांग की कि पिहोवा-चीका सडक़ निर्माण की जांच विजिलेंस से करवाई जाए। विर्क ने कहा कि पिहोवा-चीका रोड, जिसका निर्माण अभी चंद दिन पहले ही हुआ है, की परतें उखडऩी शुरू हो गई हैं। हरमनदीप ने कहा कि कमीशनखोरी के चलते यह सब हुआ है। विर्क ने कहा कि पिहोवा हलका विकास के मामले में पिछड़ चुका है।

चुनाव के वक्त भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में पिहोवा से निकलने वाली सडक़ों के फोरलेन करने व चौड़ा करने का वादा किया था, लेकिन चार साल बीत जाने के बाद भी कोई घोषणा पूरी नहीं हुई। विर्क ने सरकार से यह भी मांग की कि जल्द पिहोवा हलके की सडक़ों की हालत को सुधारा जाए। विर्क ने कहा कि अगर मौजूदा सरकार सडक़ों की हालत सही नहीं करती तो आने वाले समय में कांग्रेस सरकार बनने पर सभी सडक़ों को दुरुस्त किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App