ओवर स्पीड न चलाएं गाड़ी, ट्रैफिक रूल्ज करें फालो

By: Dec 9th, 2023 12:55 am

नारला कालेज में छात्रों को पढ़ाया सडक़ सुरक्षा का पाठ, पोस्टर मेकिंग और नारा लेखन प्रतियोगिता सजी
स्टाफ रिपोर्टर- पद्धर
उपमंडल पद्धर के राजकीय महाविद्यालय द्रंग स्थित नारला में शुक्रवार को सडक़ सुरक्षा से संबंधित दो प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इन प्रतियोगिताओं का आयोजन रोड सेफ्टी क्लब संयोजक प्रो. हुकम चंद तथा प्रो. अजय कुमार, प्रो. अनीता कुमारी और प्रो. कंचन देवी के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर सडक़ सुरक्षा के दृष्टिगत पोस्टर मेकिंग तथा नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों ने जनहित में यह संदेश दिए कि वाहन चलते समय हमेशा बाएं तरफ चलें, ट्रैफिक लाइट्स की पालना करें, शराब पीकर वाहन न चलाए, सीट बेल्ट व हेलमेट का उपयोग करे, तेज गति व मोबाइल के इस्तेमाल से बचें तथा राहगीरों, खासतौर पर बुजुर्गों, महिलाओं, बच्चों, विकलांगों और सडक़ पर घूमने वाले आवारा पशुओं का खास ध्यान रखें। इसके साथ ही विद्यार्थियों ने बताया कि दुर्घटना होने पर एक अच्छे स्मारिटन के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं तथा घायल व्यक्ति को तुरंत ही नजदीक के अस्पताल ले जाएंं। इन दोनों गतिविधियों में 22 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

पोस्टर मेकिंग में प्रथम स्थान जगदीश बीए तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान अंशिका यादव बीए तृतीय वर्ष तथा योगेश यादव बीए द्वितीय वर्ष और तृतीय स्थान आदित्य बीए प्रथम वर्ष तथा शिवानी भारद्वाज बीए द्वितीय वर्ष ने अर्जित किए। नारा लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सोनिया बीए द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान पर सुनीता बीए तृतीय वर्ष, और तृतीय स्थान पर सुहानी बीए तृतीय वर्ष तथा विजय बीए प्रथम वर्ष रहे। इस अवसर पर प्रो. अजय कुमार ने विद्यार्थियों को सडक़ सुरक्षा के नियमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। प्रतियोगिता के अंत में महाविद्यालय की प्राचार्या बंदना वैद्य ने विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए पोस्टर्स तथा नारा लेखन के माध्यम से आम जनमानस तथा विद्यार्थियों से सडक़ सुरक्षा नियमों का पालन करने का आग्रह किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App