धुंध-कोहरे की मार, सफर नहीं आसान, फसलों के पीली पडऩे से नुकसान की आशंका

By: Dec 26th, 2023 12:17 am

बारिश न होने से किसानों- बागबानों की भी बढ़ी चिंता 

कार्यालय संवाददाता-मंडी
कड़ाके की सर्दियों के साथ-साथ अब धुंध व कोहरे का प्रभाव भी बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते दोपहिया वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। धुंध के कारण वाहन चालकों गाड़ी चलाना मुश्किल हो गया है। ऐसे में सफर जोखिम भरा है। बारिश न होने के कारण शुष्क ठंड परेशानी का सबब बन गई है। वहीं किसानों व बागबानों की चिंता भी बढ़ती जा रही है। कोहरा पडऩे के कारण फसलों को नुकसान होने की संभावना बढ़ गई है।

अगर आगामी दिनों में मैदानी क्षेत्रों में बारिश व ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी नहीं होती है। तो फसलों को भारी नुकसान हो सकता है। बता दें कि सर्दियों के मौसम के चलते जैसे-जैसे दिसंबर माह का अंत हो रहा है, वैसे-वैसे धुंध व कोहरे का प्रभाव बढ़ता जा रहा है। रात के समय कोहरे से जहां दोपहिया वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो धुंध के कारण बड़े वाहन चालकों की भी मुश्किलें बढऩे लग गई है। इस संबंध में प्रशासन की ओर से जिला के लोगों को सख्त हिदायत दी गई है कि आने वाले दिनों में ठंड के साथ धुंध व कोहरा बढ़ेगा। इस दौरान दिन व रात को धुंध व कोहरे के दौरान वाहनों की गति को धीमी रखें। ताकि बड़ी अनहोनी से बचा जा सके। गौरतलब है कि इन दिनों क्रिसमस व नए वर्ष के उपलक्ष्य में बाहरी राज्यों के हजारों लोगों ने हिमाचल प्रदेश में प्रस्थान किया है। जिसके चलते चंडीगढ़-मनाली व जोगिंद्रनगर-मंडी एचएच पर बाहरी राज्यों के वाहन खूब दौड़ रहे हैं। दिन-रात वाहनों की आवाजाही जारी है। वहीं पर्यटन स्थलों में स्थित होटल पूरी तरह बुक हैं। पर्यटन स्थलों पर बाहरी राज्य के लोगों के पहुंचने का क्रम शुरु हो गया है। वहीं पुलिस विभाग का कहना है कि धुंध के दौरान चालक वाहनों को धीमी गति से चलाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App