स्पीलो में सजा किसान मेला

By: Dec 22nd, 2023 12:55 am

100 किसानों ने लिया हिस्सा
दिव्य हिमाचल ब्यूरो—रिकांगपिओ
किन्नौर जिला के ग्राम पंचायत स्पीलो में एक दिवसीय किसान मेले का आयोजन किया गया, जिसमें कानम, लाबरंग, जंगी, नेसंग, स्पीलो व लिप्पा ग्राम पंचायत के लगभग 100 किसानों ने भाग लिया। किसान मेले में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी पूह विनय मोदी व पूर्व पंचायत समिति अध्यक्ष पूह नरेश कुमार बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी ओपी बंसल ने उपस्थित किसानों को विभाग के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न किसान हितैषी नीतियों व योजनाओं से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि जिला में मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के तहत बाड़-बंदी के लिए उपदान राशि को 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 70 प्रतिशत किया गया है। राज्य कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत कृषि अभियंत्रिकी को बढ़ावा देने के लिए ब्रश कटर, चारा कटर, सोर स्प्रे पंप, बीज भंडार बिन इत्यादि 50 प्रतिशत के अनुदान पर उपलब्ध करवाया जा रहा है तथा मुख्यमंत्री कृषि संवर्धन योजना के तहत किसानों को अनाजों, दालों, तिलहन व चारा फसलों के बीजों को क्रय करने पर 50 प्रतिशत अनुदान प्रदान किया जा रहा है। इसके अलावा बागबानी विभाग व पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने भी संबंधित विभागों के माध्यम से चलाई जा रही योजनाओं से उपस्थित जनों को अवगत करवाया। इस अवसर पर कृषि विकास अधिकारी राजेंद्र चौधरी, भू-संरक्षण अधिकारी राजेश धीमान, खंड तकनीकी अधिकारी पूह जय नेगी, कृषि विभाग से डा. जय नेगी व अरूण किशोर उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App