झूला पुल में बैठने से डर, स्थायी हल कब

By: Dec 22nd, 2023 12:55 am

6 महीने के बाद भी कुन का तर पुल के निर्माण के लिए कोई कसरत नहीं, लोग जान जोखिम में डालने को हो रहे मजबूर

निजी संवाददाता-कोटली
तीस विस क्षेत्रों को जोडऩे वाला कोटली उपमंडल के तहत लगभग 6 महीने पूर्व 9 जुलाई को सदर विधानसभा क्षेत्र कोटली के नजदीक व्यास नदी पर स्थित कुन का तर पुल जल मग्न होकर धराशाही हो गया था। प्रशासन ने आनन फ ानन में एक खिलौना रूपी झूला लगा दिया। जिससे लोग जैसे तैसे जान जोखिम में डालकर व्यास नदी पार कर रहे हैं। यही नहीं यहां लोक निर्माण विभाग ने पहले अपने दो कर्मियों की तैनाती भी की थी। यह कर्मी लोगों को झूला पुल अपनी देखरेख में पार करवाते थे, लेकिन अब विभाग ने अपनी इस लेबर को भी हटा दिया है। जिससे लोगों को झूला पुल पार करना और जोखिम भरा हो गया है। अकेला व्यक्ति और खासकर बच्चे व महिलाएं तो झूला पुल में बैठने से भी डर रहे हैं। लोगों में रोष है कि 6 महीने बीतने के बाद भी किसी ने अब तक इस जगह पर बैली ब्रिज बनाने को लेकर कोई कसरत नहीं की है। जिससे तीन तीन विस क्षेत्र के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय जिला परिषद सदस्य एडवोकेट वेद प्रकाश कटोच ने कहा बैली ब्रिज लगाया जाना अति आवश्यक है ताकि इलाके की जनता को राहत मिल सके। उन्होंने कहा किकहा कि इस मामले की गूंज जिला परिषद हाउस में उठी थी और इस मांग को उठाने में जिला पजिारषद सदस्य भराड़ू वार्ड कुशाल भारद्वाज और जिला परिषद सदस्य कोटली कमलेश कुमारी का भी समर्थन मिला है।

उन्होंने कहा कि इस बैली ब्रिज के मसले को विभिन्न पटलों पर अनेकों बार उठाया जा चुका है, लेकिन सरकार व विभाग इसे लेकर गंभीर नहीं है। जिससे तीन विधानसभा क्षेत्र के लोगों में भारी असंतोष है। मंडी जिला में पंचवक्त्र पुल को बनाने के लिए हर बड़ा नेता समय सीमा निर्धारित करने की होड़ में लगे हैं, परंतु ग्रामीण क्षेत्र में कुन के तर में वैली ब्रिज लगाने की अनदेखी की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार शीघ्र इस जगह पर बैली ब्रिज लगाने का काम शुरू करे। वहीं लोक निर्माण विभाग के अधिक सहायक अभियंता अंकुश जम्वाल ने बताया कि मामला उच्च अधिकारियों के ध्यान में है। इसे लेकर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विभाग ने अपने दो कर्मी लोगों को झूला पुल पार करने की टे्रनिंग देने के लिए लगाए थे। अब इतने लंबे समय तक कर्मियों की तैनाती एक जगह पर नहीं की जा सकती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App