सिंचाई टैंक निर्माण में करोड़ों की धांधली; लापरवाई आई सामने, खड्ड के पत्थर काम में कर दिए इस्तेमाल

By: Dec 30th, 2023 12:06 am

पंचकूला के कांबवाला में ठेकेदार की लापरवाई आई सामने, खड्ड के पत्थर काम में कर दिए इस्तेमाल

कार्यालय संवाददाता — पंचकूला

पंचकूला जिले के बरवाला ब्लॉक में गांव कांबवाला के अंदर माइक्रो इरिगेशन कमांड एरिया डिवेलपमेंट अथॉरिटी द्वारा सूक्ष्म सिंचाई योजना के तहत 25 करोड़ की लागत से किसानों को सिंचाई के लिए पानी देने के लिए सिंचाई टैंक का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें पत्थर लगाने में अनेक तरह की अनियमितताएं पाई जा रही हैं। आपको बता दें कि गांव कांबवाला में जो सिंचाई का टैंक बनाया जा रहा है, इसकी खुदाई को लेकर करोड़ों रुपए का घोटाला किया जा रहा है। जानकारी अनुसार मिकड़ा के एसडीओ विजय ने बताया कि ठेकेदार को 25 करोड़ का टेंडर अलर्ट किया गया है, जिसमें वह सारा मैटीरियल बाहर से लेकर आएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है, लगभग तीन से चार करोड़ रुपए का पत्थर नदी से अवैध खनन कर लगाया जा रहा है। जब मौके पर हमारी टीम गई, तो वहां पर देखा कि जो कंपनी के मजदूर थे, वे सारा पत्थर नदी से उठाकर लगा रहे थे। टीम को देखकर हक्के-बक्के रह गए और ट्रैक्टर-ट्राली को दौड़ा कर ले गए। मिकड़ा के एसडीओ विजय, जेई अभिषेक मौजूद थे, लेकिन उन्होंने यह सारा कार्य अपनी आंखों के सामने करवाया।

अवैध खनन करवाके सारा पत्थर लगवाया गया। जब अधिकारी से पूछा गया, तो उन्होंने बताया गलती से हो गया है, लेकिन स्थानीय लोगों ने बताया लगभग 15 दिन से ये पत्थर नदी से उठा रहे थे और यही से खुदाई कर रहे थे। स्थानीय लोगों ने इसका विरोध भी किया। गांववालों ने कहा जहां 25 करोड़ की लागत से यह सिंचाई विभाग हमें पानी देने का काम कर रहा है, यदि हर एक गांव में एक 10 लाख का ट्यूबवल लगा देते तो 25 करोड़ रुपया बच जाता। ऐसे में बड़ा सवाल खड़ा होता है कि जब अधिकारी,ठेकेदार मिलकर सरकार और लोगों को करोड़ों रुपए का चूना लगा रहे हैं, तो उन पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है। ऐसे में भ्रष्टाचार होना लाजिमी है। जैसे यहां पर अधिकारी, ठेकेदार दोनों मिलकर अपनी मनमर्जी को चलते हुए, जो सामान खरीदना है, उसे न खरीद कर पब्लिक रिसोर्सेस का इस्तेमाल कर रहे हैं। जब इस बारे में मिकाढ़ा के अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मैं अभी दो दिन के लिए बाहर आया हूं, बाद आकर चैक करवाता हूं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App