जान की परवाह किए निभाया फर्ज

By: Dec 15th, 2023 12:55 am

जय हिंद फाउंडेशन ने पंडोह पुलिस चौकी के कांस्टेबल चेतराम को योद्धा सम्मान से नवाजा
निजी संवाददाता- पंडोह
जय हिंद फाउंडेशन द्वारा प्रदेश में आई त्रासदी में सराहनीय कार्य करने वालों को विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया। ताकि भविष्य में किसी भी आपदा से निपटने के लिए लोगों को प्रेरणा मिल सके। 9 दिसंबर को जय हिंद फाउंडेशन द्वारा राजधानी शिमला में एक भव्य आयोजन में पुलिस प्रमुख डीजीपी संजय कुंडू द्वारा सम्मानित किया गया। योद्धा सम्मान से पंडोह पुलिस चौकी के कांस्टेबल चेत राम को भी उनके सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। इस सम्मान को प्राप्त करते हुए डिजास्टर योद्धा चेत राम ने कहा कि यह सम्मान हमारे एडिशनल एसपी सागर चंद्र का है। उनकी प्रेरणा और आशीर्वाद से मुझे व मंडी के चार अन्य पुलिस जवानों को इस योद्धा पुरस्कार से नवाजा गया है। उन्होंने कहा कि डिजास्टर में जहां जहां मुझे ड्यूटी पर तैनात किया गया मैंने अपनी पूरी क्षमताओं के साथ ईमानदारी से कर्तव्य का निर्वहन किया है। चेतराम को मिले सम्मान पर समाजसेवी भीआर भाटिया ने खुशी जताते हुए कहा कि जिस पुलिस जवान ने अपनी जान की परवाह किए बगैर अपने क र्तव्य को निभाया है ।

पंचायत प्रधान सरोआ पूर्ण चंद ने योद्धा सम्मान के लिए चेतराम को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे कत्र्र्तव्यपरायण पुलिस जवान युवाओं के लिए प्रेरणा है। उन्होंने इसके लिए जयहिंद फाउंडेशन के प्रति आभार व्यक्त किया है। प्रधान ग्राम पंचायत पडोह गीता ने कहा कि पुलिस जवानों द्वारा डिजास्टर में बेहतरीन कार्य किया है। हमरे लिए यह प्रसन्नता का विषय है कि सामाजिक संगठनों द्वारा पुलिस के कार्यों की ना केवल प्रशंसा की जा रही है अपितु योद्धा सम्मान से ईनवाजा गया है। हिमाचल प्रदेश में डिजास्टर के दौरान पुलिस की एक्सीलेंट परफार्मेंस हमेशा या की जाती रहेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App