31 जनवरी तक वोटर लिस्ट में दर्ज करवा लें नाम

By: Dec 28th, 2023 12:15 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- मंडी
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एसडीएम मंडी ओम कांत ठाकुर ने बताया कि आगामी लोक सभा निर्वाचन को मध्य नजऱ रखते हुए मण्डी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की फ ोटोयुक्त मतदाता सूचियों में जिन मतदाताओं के नाम अभी तक दर्ज नहीं हुए हैं, उन सभी के नाम दर्ज करने के लिए 31 जनवरी 2024 तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिस दौरान सभी पंचायतों एवं उच्च शिक्षण संस्थानों में पंजीकरण हेतु समर्पित पंजीकरण केंद्र बनाये जाएंगे।

इस अभियान के सफ ल क्रियान्वयन के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए ओम कांत ठाकुर ने सदर विकास खंड के सभी पंचायत सचिवों और मंडी सदर के सभी सरकारी और गैर सरकारी उच्च शिक्षण संस्थानों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए । उन्होंने बताया कि फ ोटोयुक्त मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए सभी पंचायतों एवं उच्च शिक्षण संस्थानों में समर्पित पंजीकरण केंद्र बनाए जाएंगे। अभियान के दौरान 1 अक्तूबर 2024 तक के सभी पात्र मतदाताओं का पंजीकरण किया जाएगा। उन्होंने 33.मंडी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी नागरिकों से अनुरोध किया कि वे मतदाता सूचियों का निरीक्षण कर पात्र नागरिकों का नाम दर्ज करवाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App