हैरी ब्रूक ने पांच गेदों में पलटा पासा, आखिरी ओवर में 21 रन जड़ दिलाई जीत, सात विकेट से हराया

By: Dec 18th, 2023 12:08 am

इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को सात विकेट से हराकर जीता तीसरा ट्वेंटी-20

एजेंसियां— ग्रेनेडा

इंग्लैंड ने ग्रेनेडा के सेंट जॉर्ज नेशनल स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी-20 मैच में ओपनर फिल सॉल्ट के नाबाद शतक और हैरी ब्रूक की 400 की ज्यादा स्ट्राइक रेट से बनाए गए रन की बदौलत वेस्टइंडीज को सात विकेट से हराया। पांच टी-20 मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज अभी 2-1 से आगे है। इस मैच में इंग्लैंड को जीतने के लिए आखिरी 24 गेंदों में 71 रन चाहिए थे। इंग्लैंड के ओपनर सॉल्ट ने 56 गेंदों में नाबाद 109 रन और हैरी ब्रूक ने 442.86 की स्ट्राइक रेट से सात गेंदों पर नाबाद 31 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने छह विकेट विकेट 222 रन बनाए। 223 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने एक गेंद शेष रहते हुए 226 रन बनाकर सात विकेट से मैच जीत लिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी विंडीज ने आठ रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए। पहले ओपनर ब्रैंडन किंग ने मोइन अली की गेंद पर बोल्ड हो गए। वहीं दूसरे ओपनर काइल मायर्स ने भी बिना खाता खोले ही रिस टोपले की गेंद पर जोस बैटलर को कैच देकर पवेलियन लौट गए। उसके बाद निकोलस पूरन ने पारी को संभाला।

पूरन ने 45 गेंदों में 82 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया। पूरन ने पहले शाई होप के साथ 37 गेंदों पर 54 रन की पार्टनरशिप की। उसके बाद पूरन ने रोवमन पॉवेल के साथ 32 गेंदों पर 58 रन और शेरफेन रदरफॉर्ड के साथ 29 गेंदों पर 63 रन की साझेदारी की। पूरन के अलावा शाई होप ने 19 गेंदों पर 26 रन, रोवमन पॉवेल ने 21 गेंदों में 39 रन, शेरफेन रदरफॉर्ड ने 17 गेंदों में 29 रन, और जेसन होल्डर ने पांच गेंदों में 18 रन बनाए। 223 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत बढिय़ा रही। फिल सॉल्ट और कप्तान जोस बटलर के बीच सिर्फ 69 गेंदों में 115 रनों की साझेदारी हुई। बटलर 34 गेंदों में 51 रन बनाकर आउट हुए और उसके अगले ही ओवर में वेस्टइंडीज ने विल जैक्स को सिर्फ एक रन के निजी स्कोर पर पैवेलियन वापस भेज कर इंग्लैंड को मुश्किल में डाल दिया। नंबर-4 पर बल्लेबाजी के लिए आए लियाम लिविंग्सटन भी 18 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हुए और इंग्लैंड के लिए मैच जीतना मुश्किल हो गया। ओपनर सॉल्ट और ब्रूक की जोड़ी ने 12 गेंदों पर 40 रन की पार्टनरशिप कर टीम को एक गेंद शेष रहते ही जीत दिलाई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App