हरियाणा को आज मिलेगी बड़ी सौगात, मुख्यमंत्री मनोहर लाल वन टाइम सेटलमेंट योजना का करेंगे शुभारंभ

By: Dec 31st, 2023 12:02 am

सुबह 10 बजे से सेक्टर 44 स्थित अपैरल हाउस गुरुग्राम में कार्यक्रम
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी करेंगे शिरकत

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल रविवार 31 दिसंबर को गुरुग्राम से आबकारी एवं कराधान विभाग हरियाणा (एसजीएसटी) की एक मुश्त व्यवस्थापन (वन टाइम सेटलमेंट) योजना का शुभारंभ करेंगे। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, जिनके पास आबकारी एवं कराधान विभाग का प्रभार भी है, की भी कार्यक्रम में गरिमामय उपस्थिति रहेगी। कार्यक्रम रविवार को प्रात: 10 बजे से सेक्टर-44 स्थित अपैरल हाउस, गुरुग्राम में आयोजित होगा।

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर आबकारी एवं कराधान विभाग के प्रधान सचिव देवेंद्र सिंह कल्याण व आबकारी एवं कराधान आयुक्त अशोक कुमार मीणा ने शनिवार को अपैरल हाउस का दौरा किया और तैयारियों का जायजा लिया। प्रधान सचिव ने कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आवश्यक निर्देश देते हुए कहा यह एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, ऐसे में कार्यक्रम में उपस्थित होने वालों की सुविधा पर विशेष ध्यान दिया जाए। एकमुश्त व्यवस्थापन योजना का व्यापारी वर्ग को बड़ा लाभ मिलेगा और प्रदेश के राजस्व में बढ़ोतरी होगी। इस अवसर पर गुरुग्राम की संयुक्त आयुक्त आबकारी एवं कराधान गीतांजलि मोर ने प्रधान सचिव व आयुक्त को कार्यक्रम से जुड़ी तैयारियों के बारे में आवश्यक जानकारी दी, विभागीय गतिविधियों से भी अवगत करवाया। इस अवसर पर जिला प्रशासन व विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App