होली बेसिल हॉस्पिटल खरड़ ने बनाया नया रिकार्ड, एक दिन में 300 मरीजों के 30 लाख के टेस्ट किए फ्री

By: Dec 12th, 2023 12:05 am

नीलम ठाकुर-मोहाली

होली बेसिल हॉस्पिटल खरड़ ने अपनी नई उपलब्धि के रूप में नया रिकॉर्ड बनाया है। अस्पताल में एक कैंप का आयोजन किया गयाए जिसमें लगभग 300 मरीजों के 10000 के टेस्ट फ्री में किए गए। इस शानदार कार्यक्रम में होली बेसिल हॉस्पिटल ने एक दिन में लगभग 30 लाख के टेस्ट फ्री में करने का रिकॉर्ड बनायाए जो पहले कभी नहीं देखा गया। कैंप में नि:शुल्क परीक्षण, हीमोग्लोबिन जांच, लीवर के लिए फाइब्रोस्कैन, हड्डियों के लिए बीएमडी, फेफड़ों के लिए पीएफटी, रक्तचाप, नसों के लिए बायोथेसियोमेट्री आरबीएस फॉर शुगर, दिल के लिए इसीजी टेस्ट किए गए। डायरेक्टर डाक्टर सचिन वर्मा ने बतायाए कैंप का उद्देश्य था कि हमारे मरीजों को खरड़ में वह टेस्ट फ्री मिलें जो महंगे होने के कारण या तो लोग करवा नहीं पाते है दूसरा खरड़ में आसानी से उपलब्ध नहीं होने के कारण मरीजों को मोहाली चंडीगढ़ जाकर करवाना पड़ता है।

डा. सचिन वर्मा ने कहा कि होली बेसिल के मुफ्त चैकअप शिविर हॉस्पिटल में तो लगते ही हैं इसके अलावा आसपास के ग्रामीण इलाकों में समय-समय पर लगाकर लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करते हैं। ऐसे प्रयास समाज के हर व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने में महत्त्वपूर्ण होते हैं और मैं खुश हूं कि इसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों ने भाग लेकर इस प्रयास को सफल साबित किया है। मरीजों में दिलचस्पी देखते हुए हम आगे भी ऐसे कैंप जारी रखेंगे, ताकि मरीज इसका फायदा उठा सकें। डा. सचिन वर्मा ने कहा कि हमारे हॉस्पिटल पर विश्वास जताने वालों का हम आभारी हैं। आगे भी ऐसे ही विश्वास हम पर बनाए रखेंगे। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App