साढ़े छह किलोमीटर सापनी सडक़ का उद्घाटन

By: Dec 31st, 2023 12:55 am

किन्नौर में राजस्व एवं बागबानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने जनता को सौंपी सौगात, सापनी स्कूल का भी किया शुभारंभ

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—रिकांगपिओ
राजस्व, बागबानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने शनिवार को जिला किन्नौर में नौ करोड़ 18 लाख रुपए से निर्मित 6.5 किलोमीटर लंबी सापनी संपर्क सडक़ तथा एक करोड़ 88 लाख रुपए की लागत से निर्मित राजकीय माध्यमिक पाठशाला सापनी का उद्घाटन किया। राजस्व मंत्री ने ग्राम पंचायत सापनी के कनई गांव का दौरा किया और जनसमस्याएं सुनी। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल में आपदा के समय राहत एवं पुनर्वास का कार्य तेजी से किए गए, जिससे प्रदेश के प्रभावित परिवारों को संबल प्रदान हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आपदा प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदनशील है, इसको ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने विशेष राहत पैकेज को मंजूरी प्रदान की। इस विशेष पैकेज के तहत घर के पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने पर सात लाख रुपए व कच्चे मकान के आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त होने पर एक लाख रुपए तथा पक्के घर के आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त होने पर भी एक लाख रुपए का प्रावधान किया गया है। इसके उपरान्त राजस्व, बागबानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सापनी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता की।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्राइमरी कक्षा से ही अंग्रेजी की कक्षाएं आरंभ करने का निर्णय लिया है, ताकि राजकीय विद्यालयों में प्रदान की जा रही शिक्षा को सुदृढ़ किया जा सके। उन्होनें कहा कि कोविड के कारण विद्यार्थियों की पढऩे व लिखने की क्षमता में गिरावट आई है। हमारी सरकार शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए वचनबद्ध है और इस स्थिति को सुधारने के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाई जा रही है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सापनी के प्रधानाचार्य संजय कुमार ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और शैक्षणिक सत्र 2023-24 की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। राजस्व मंत्री ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सापनी में शैक्षिक क्षेत्र में छठी कक्षा के आयुष को प्रथम, चाहत नेगी को दूसरा व इशिता को तीसरा, सातवीं कक्षा की भावना को प्रथम, आराध्या को दूसरा व एंजल को तीसरा, आंठवी कक्षा के अमरेंद्र को प्रथम, भूमिका को दूसरा व सोनम को तीसरा, नौवीं कक्षा की सुहाना को प्रथम, सुशाल को दूसरा व धू्रव को तीसरा, दसवीं कक्षा की सवीना को प्रथम, आयुष भंडारी को दूसरा व अनुषका किरण को तीसराए ग्यारहवीं कक्षा अरमान को प्रथम, शुभम को दूसरा व सुरभा को तीसरा तथा बारवीं कक्षा के आयुष को प्रथम, अभय भंडारी को दूसरा व कपिल को तीसरा स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App