आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं को नौकरी, विधायक कुलवंत सिंह ने मुलाजिमों को सौंपे नियुिक्त पत्र

By: Dec 22nd, 2023 12:06 am

स्टाफ रिपोर्टर — मोहाली

गुरुवार को विधायक मोहाली कुलवंत सिंह ने सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंजाब से नवनियुक्त सात आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आंगनबाड़ी सहायिकाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। अपने मोहाली कार्यालय में नियुक्ति पत्र वितरित करने के बाद उन्होंने कहा कि पंजाब की भगवंत सिंह मान सरकार राज्य में पूरी तरह से योग्यता आधारित और पारदर्शी तरीके से भर्ती अभियान चला रही है, जिसमें केवल सक्षम, योग्य और जरूरतमंद उम्मीदवारों को ही नियुक्ति दी जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पंजाब में अब तक 38 हजार से अधिक युवाओं को विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र वितरित कर चुके हैं, जो पहली बार किसी भी सरकार की अपने शुरुआती कार्यकाल की सबसे बड़ी उपलब्धि है।

विधायक कुलवंत सिंह ने नवनियुक्त सहायिकाओं एवं आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को बधाई दी तथा उन्हें पूरी ईमानदारी एवं लगन से कार्य करने तथा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद, पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर गगनदीप सिंह, जिला प्रोग्राम अधिकारी, एसएएसनगर, गुरसिमरन कौर सीडीपीओ ब्लॉक खरड़-2 और सभी ब्लॉक सुपरवाइजर उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App