डीएवी डेंटल कालेज में चिल्ड्रन-डे, ड्राइंग-पेंटिंग कंपीटीशन के माध्यम से दांतों की स्वच्छता पर बांटा ज्ञान

By: Dec 2nd, 2023 12:06 am

निजी संवाददाता — यमुनानगर

आईएसपीपीडी बैनर के तहत डीएवी डेंटल कॉलेज यमुनानगर में चिल्ड्रन डे सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया। इसके तहत स्कूल अध्यापिकाओं व छात्रों को दांतों को स्वस्थ रखने के बारे में जानकारी दी गई और मुंह एवं दांतों को स्वस्थ बनाए रखने के लिए बच्चों में जागरूकता जगाने के उद्देश्य से ड्राइंग-पेंटिंग कंपीटीशन का आयोजन किया गया। प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया डीएवी डेंटल कालेज के प्रिंसिपल डा. आईके पंडित ने बच्चों को समझाया कि दातों में कीड़ा लगने से बचने के लिए मीठे का सेवन कम से कम करें उन्होंने बच्चों को विभिन्न प्रकार की दांतो की बीमारियों में उनके इलाज के बारे में जागरूक किया अध्यापिकाओं को भी इसका महत्व समझाया गया उनको यह भी जानकारी दी गई

स्कूल में दांतों का टूटना वह चोट लगना किस तरह से इसे बचा जा सकता है डॉक्टर नीरज व डॉक्टर मोनिका गुप्ता ने बच्चों को समझाया की छोटी उम्र से ही दांतो का ख्याल रखने से वह जीवन भर अच्छे स्वास्थ्य का लाभ उठा सकते हैं प्रतिदिन दो बार ब्रश 2 मिनट के लिए कीड़ा लगने से मुक्ति दिला सकता है डेंटल कॉलेज के डिपार्मेंट ऑफ पेडोडॉन्टिक्स एंड प्रीवेंटिव डेंटिस्ट्री में फ्री डेंटल चैकअप का आयोजन किया गया इस उपलक्ष्य में बच्चों को टूथब्रश में टूथपेस्ट भी बांटे गए डिपार्टमेंट द्वारा नियमित रूप से दूर स्थित पिछले इलाकों में कैंप लगाए जाते हैं ताकि सुविधाओं से वंचित लोग स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा सके व जागरूक हो सके चिल्ड्रन डे के अवसर पर सभी मरीजों व बच्चों को ओरल हाइजीनिक अवेयरनेस से संबंधित पुस्तिकाएं बांटी गइ। बच्चों के स्वस्थ मुस्कुराहट व सेहत के उद्देश्य से आईएसपीडी ने देशभर में चिल्ड्रन डे वीक सेलिब्रेशन का आयोजन किया जिसे मनाने हमारे देश के 45: बच्चों को लाभ हुआ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App