ट्रैफिक सुधारने के लिए सडक़ पर विधायक

By: Dec 31st, 2023 12:56 am

आईटीआई चौक पर अनिल शर्मा ने लिया व्यवस्था का जायजा, ट्रैफिक पुलिस को दिए आदेश
स्टाफ रिपोर्टर- मंडी
मंडी में ट्रैफि क व्यवस्था को सुधारने के लिए सदर विधायक अनिल शर्मा खुद फील्ड में उतर गए हैं और टै्रफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए खुद पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं। सदर विधायक अनिल शर्मा ने बार बार आ रही समस्या पर एक्शन लिया है और स्वयं जाकर समस्या का जायजा लिया है। अनिल शर्मा ने कहा कि स्थानीय लोगों द्वारा बार बार टै्रैफिक को लेकर उनके समक्ष समस्याएं पेश आ रही थी, जिसके समाधान के लिए वे खुद फील्ड में उतर गए हैं। मंडी के आईटीआई चौक पर लगातार आ रही ट्रैफिक जाम की समस्या के समाधान के लिए सदर विधायक अनिल शर्मा ने खुद मौके पर जा कर ट्रैफिक व्यवस्था की जानकारी हासिल की। उसके बाद उन्होंने वहां लगाए गए अत्याधिक बैरीकेड को हटाकर चौक में ट्रैफिक व्यवस्था करने को लेकर ट्रैफिक पुलिस को आदेश किया। बैरिकेड हटाने के बाद अब अस्थाई चौक बना के ट्रैफिक को सुचारू कि या गया है। सदर विधायक ने नई ट्रैफि क व्यवस्था को काफी समय वहां खुद खड़े होकर परखा।

शहर से बाहर निकलने वाली गाडिय़ों को इस चौक पर मुडऩे के किए काफ ी लंबे जाम से गुजरना पड़ता है। बार-बार विधायक तक इसकी शिकायत लोगों से माध्यम से आ रही थी। उसी के समाधान के लिए विधायक ने स्वयं मोर्चा संभाला और ट्रैफि क पुलिस की सहायता से इस नए ट्रैफिक प्लान को लागू किया। उन्होंने कहा की बार बार लोग इस ट्रैफि क समस्या को लेकर मुझे संपर्क कर रहे थे। पुलिस अधिकारियों को भी बार बार कहा गया पर समस्या जस की तस बनी हुई थी । इसकी को लेकर अनिल शर्मा ने खुद मौके पर आके पहले की ट्रैफि क व्यवस्था में फेरबदल किया। इस मौके पर उनके साथ नगर निगम के मेयर वीरेंद्र भट्ट, पार्षदगण, मीडिया प्रभारी हिमांशु शर्मा, टैक्सी और ऑटो यूनियन के सदस्य भी मौजूद रहे


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App