1500 जवानों के पहरे में चंडीगढ़ में नए साल का स्वागत, रात 12 बजे तक जश्न की अनुमति

By: Dec 31st, 2023 12:04 am

चंडीगढ़ पुलिस की न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर अडवाइजरी जारी
पुलिस ने कैमरा की मदद से 410 अपराधी किए काबू चप्पे-चप्पे पर पहरा

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़
सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में नए साल को के सेलिब्रेशन को लेकर चंडीगढ़ पुलिस ने शरारती अनसरों पर सख्त नजर रखी जाएगी। चंडीगढ़ पुलिस की और से शहर में दोपहर से ही नाकाबंदी कर दी जाएगी और इसके लिए चंडीगढ़ पुलिस शहर की सीमाओं पर नाके भी लगाएगी, जिसमें बाहर से आने वाले लोगों की चैकिंग की जाएगी। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा कि कोई भी बाहरी शराब या हथियार के साथ शहर में प्रवेश न कर सके ताकि नए साल के जश्न के दौरान किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो पाए। इस बारे में चंडीगढ़ पुलिस की ओर से जारी अडवाइजरी के अनुसार नए साल के अवसर पर किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना से बचने की संभावनाओं को लेकर पुरे अलर्ट पर है। इसके लिए पुलिस की तरफ से एंटी बम स्क्वायड को 31 दिसंबर से एक्टिव कर दिया जाएगा। वहीं, पार्किंग में लगे सीसीटीवी कैमरे के जरिए वाहनों की स्क्रीनिंग की जाएगी। चंडीगढ़ पुलिस ने पूरे साल में कैमरा की मदद से 410 अपराधियों को काबू किया। यह अपराधी वाहन चोरए स्नैचिंग और लूटपाट में शामिल थे।

पुलिस ने इन्हें स्मार्ट सिटी के तहत लगे कैमरों से पहचान कर काबू किया है। इसके लिए सेक्टर 17 में कंट्रोल एंड कमांड सेंटर बनाया गया है, जो कि पुलिस के साथ रियल टाइम अपडेट देता है। उधर, चंडीगढ़ पुलिस की एसएसपी कंवरदीप कौर ने बताया कि चंडीगढ़ के होम मिनिस्टर ने 25 नई पीसीआर गाडिय़ों के मिलने के बाद चंडीगढ़ में कंट्रोल रूम पर फोन आने के बाद चार मिनट के अंदर पीडि़त व्यक्ति के पास पुलिस पहुंच जाती है। चार मिनट में उसके पास पीसीआर या बीटबॉक्सिंग गाड़ी मौजूद होती हैं ताकि उसे समय पर सहायता मिल सके। इसमें पूरे साल में 338 आरोपियों को पकड़ा गया है, जोकि पिछले साल पकड़े गए आरोपियों से दोगुने से भी ज्यादा है। चंडीगढ़ पुलिस इस मामले में गंभीर है। इसके लिए 13 नए फोरेंसिक एक्सपर्ट हायर किए गए हैं। चंडीगढ़ में होने वाले हर अपराध की फोरेंसिक जांच कराई जा रही है। अपराधियों को किसी भी हालत में छोड़ा नहीं जाएगा। चंडीगढ़ में न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर पुलिस सतर्क हो गई है। इसमें 1500 जवानों की 31 दिसंबर की रात के लिए ड्यूटी लगाई गई है और 12 बजे तक ही नए साल का जश्न मनाने की अनुमति दी गई है। इसके बाद 12 बजकर 10 मिंट पर सभी क्लबए पब और रेस्टोरेंट बंद करवा दिए जाएंगे। इसके लिए चंडीगढ़ की एसएसपी कंवरदीप कौर ने सभी थाना प्रभारी, एसपी और डीएसपी के साथ बैठक कर निर्देश दिए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App