कालेजों में बढ़ाई जाएगी छात्रों की संख्या, ABVP के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल हुए दस हजार छात्र-छात्राएं

By: Dec 21st, 2023 12:06 am

दिल्ली में एबीवीपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल हुए दस हजार छात्र-छात्राएं, बैठक में छह प्रस्ताव पारित

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंडीगढ़

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 69वां राष्ट्रीय अधिवेशन सात से दस दिसंबर को देश की राजधानी दिल्ली के इंद्रप्रस्थ नगर में संपन्न हुआ। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय मंत्री राहुल राणा ने चंडीगढ़ में बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपनी संगठनात्मक यात्रा का अमृत महोत्सव वर्ष मना रही है । इस अधिवेशन में देश भर से लगभग दस हजार से अधिक छात्र-छात्राएं प्रतिनिधि के तौर उपस्थित रहे। राष्ट्रीय मंत्री राहुल राणा ने बताया कि 69 वें राष्ट्रीय अधिवेशन व राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद बैठक में कुल छह प्रस्ताव पारित किए गए और उस पर अमल करने की दिशा में काम शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि प्रस्ताव में स्वस्थ जीवन शैली अपनाएं युवा, विवेकशील विकास पर्यावरण संतुलन आवश्यक, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं जीवंत परिसर के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। साथ ही वैश्विक कल्याणकारी भारतीय कूटनीति शीर्षक सहित 4 प्रस्ताव राष्ट्रीय अधिवेशन तथा राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की बैठक में पारित हुए।

उन्होंने बताया कि विद्यार्थी परिषद ने वर्तमान में देश के शिक्षा, पर्यावरण सहित विभिन्न क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए विद्यार्थियों की सहभागिता के लिए आह्वान किया है। विद्यार्थी परिषद देश के युवाओं के हित में केंद्र व राज्यों में विभिन्न पदों की रिक्तियां जल्द भरने का आह्वान किया है। आगामी वर्ष में विद्यार्थी परिषद इन मुद्दों पर और तेज प्रयास करेगी। प्रेस वार्ता में प्रदेश मंत्री मनमीत सोहल ने बताया कि महाविद्यालयों से कम हो रही छात्रों की संख्या पर काम करते हुए परिसर चलो अभियान पर मुख्य रूप से विद्यार्थी परिषद काम करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App