90 छात्रों के लिए बनेगा प्रीफेब्रिकेटेड होस्टल एकलव्य स्कूल समिति की बैठक में लिया निर्णय

By: Dec 6th, 2023 12:17 am

जिला संवाददाता-केलांग
जिला स्तरीय एकलव्य विद्यालय समिति की बैठक उपायुक्त लाहुल स्पीति राहुल कुमार की अध्यक्षता में हुई। राजीव कुमार प्रिंसिपल ईएमआरएस लाहुल ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 में 45 लड़कियों और 45 लडक़ों के लिए प्रीफेब्रिकेटेड छात्रावास का निर्माण किया जाएगा। यह परियोजना द रोपवेज एंड रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड एचपी द्वारा पूरी की जाएगी। इसके अतिरिक्त यह भी निर्णय लिया कि ईएमआरएस लाहुल के बुनियादी ढांचे का निर्माण जलवायु, उपयुक्तता और आराम को ध्यान में रखते हुए कुकुमसेरी में पूर्व निर्धारित स्थल पर किया जाएगा।

बैठक में यह भी निर्णय लिया कि राजस्व, बागवानी मंत्री और आदिवासी विकास के निर्देशानुसार जिला प्रशासन की ओर से बॉक्सिंग, कोर्ट, टेबल टेनिस, साउंड सिस्टम और ड्रम सेट आदि की सुविधा के लिए धन उपलब्ध कराया। सदस्य सचिव ने बताया कि ईएमआरएस लाहुल की दसवीं कक्षा की छात्रा डिंपल चारू ने ब्रिटेन के देहरादून में आयोजित राष्ट्रीय ईएमआरएस सांस्कृतिक उत्सव-2023 में स्वर्ण पदक जीता है और अब संयुक्त राज्य स्तरीय खेल टीम राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेगी। यह प्रतियोगिता कर्नाटक के मसूर में होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App