पुलिस ने पकड़ी 1161 किलो हेरोइन; आईजीपी हैडक्वार्टर डा. सुखचैन गिल का खुलासा, 14951 तस्कर काबू

By: Dec 28th, 2023 12:06 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

पंजाब पुलिस ने साल 2023 में अब तक की सबसे अधिक 1161 किलोग्राम हेरोइन जब्त करके एक नया मील पत्थर स्थापित किया है। यह जानकारी आज यहां इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (आईजीपी) हैडक्वाटर डा. सुखचैन सिंह गिल ने दी। जिक्रयोग्य है कि राज्य सरकार ने राज्य से नशे के खात्मे के लिए तीनञ समर्थकीय रणनीति-एनफोर्समेंट, प्रीवेंशन और रीहैबलीटेशन-अपनाई है। इस रणनीति के हिस्से के तौर पर पंजाब पुलिस एनडीपीएस एक्ट की धारा 64ए, जो कुछ ग्राम हेरोइन या नशीले पाउडर समेत पकड़े जाने वाले नशा पीडि़तों को पुनर्वास का अवसर प्रदान करती हैए संबंधी प्रचार और जागरूकता पैदा कर रही है। यह पहली बार है कि 65 नशा पीडि़तों, जिनको कम मात्रा में नशीले पदार्थों के साथ पकड़ा गया थाए ने पुनर्वास के लिए इलाज करवाने का प्रण करके एनडीपीएस की धारा 64ए का लाभ उठाया है। डा. सुखचैन सिंह गिल, जो ष्ईयर ऐंडरष् प्रैस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे, ने बताया कि पहली जनवरी से 26 दिसंबर, 2023 तक पंजाब पुलिस ने 10786 एफआईआरज, जिनमें 1385 व्यापारिक मामले हैं, दर्ज करके 2424 बड़ी मछलियों समेत 14951 नशा तस्करों-सप्लायरों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस टीमों ने 1161 किलोग्राम हेरोइन की बड़ी खेप बरामद करने के अलावा राज्य भर में से 795 किलोग्राम अफीम, 403 क्विंटल भुक्की और फार्मा ओपीऑड्ज़ की 83.17 लाख गोलियां-कैप्सूल-टीके-शीशियां बरामद की हैं। इस साल गिरफ़्तार किये गए नशा तस्करों के पास से 13.67 करोड़ रुपए की ड्रग मनी भी बरामद की गई है। आईजीपी ने बताया कि पंजाब पुलिस द्वारा इस साल बड़े नशा तस्करों की 127 करोड़ रुपए की 294 जायदादों 110.64 करोड़ की अचल और 16.45 करोड़ की चल जायदादें ज़ब्त की गई हैं, जबकि 26 करोड़ की जायदादों को जब्त करने के और 90 प्रस्ताव समर्थ अथॉरिटी के पास लंिबत हैं। एनडीपीएस मामलों में भगौड़े अपराधियों को पकडऩे के लिए चलाई गई विशेष मुहिम के अंतर्गत पंजाब पुलिस द्वारा एक जनवरी, 2023 से अब तक 673 पीओज-भगौड़ों को गिरफ़्तार किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App