द्राबली के सौरव सेना में लेफ्टिनेंट, CDS परीक्षा में 110वां रैंक हासिल कर चमकाया प्रदेश का नाम

By: Dec 13th, 2023 10:06 pm

नौजवान ने सीडीएस परीक्षा में 110वां रैंक हासिल कर चमकाया प्रदेश का नाम

सूरत पुंडीर – नाहन

कहते हैं कि कोशिश किए बिना कभी सुधार नहीं होते, संघर्ष और प्रयत्न कभी बेकार नहीं होते, कड़ी मेहनत से बदलती हैं किस्मत की रेखाएं, रातोंरात कोई चमत्कार नहीं होते। ऐसा ही चमत्कार कर दिखाया है जिला सिरमौर की द्राबली पंचायत के छोटे से गांव महालाना के सौरव शर्मा ने। राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय सेना में उच्च अधिकारी के चयन के लिए यूपीएससी द्वारा सीडीएस की परीक्षा आयोजित की जाती है, जिसमें सौरव शर्मा ने ऑल इंडिया में 110वां रैंक हासिल कर सेना में लेफ्टिनेंट बनने का सपना पूरा कर लिया है। इसके बाद सौरव इंडियन मिलिट्री अकादमी देहरादून से लगभग एक वर्ष की कठिन ट्रेनिंग से गुजरेंगे।

गौर हो कि सौरव ने बचपन से ही सेना में अफसर बनने का सपना देखा था, जो कि आज उनकी मेहनत, लग्र व लक्ष्य को प्राप्त करने के जज्बे से पूरा हो गया है। सौरव का जन्म एक साधारण परिवार में हुआ। प्रारंभिक शिक्षा उन्होंने अपने चाचा-चाची सुरजीत कुमार शर्मा व अर्चना शर्मा के पास रहकर राजगढ़ के एसवीएन पब्लिक स्कूल से की। पांचवीं कक्षा जेवीएम पब्लिक स्कूल नारग से की। कक्षा छठी में उनका चयन जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन के लिए हो गया। सौरव पढऩे में बहुत अच्छे थे। उन्होंने 12वीं कक्षा नवोदय विद्यालय नाहन जिला सिरमौर से नॉन मेडिकल संकाय में प्रथम स्थान पर रहकर पूरी की। उसके बाद उनका चयन यूनिवर्सिटी इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी शिमला में हुआ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App