सचिवालय कूच का कार्यक्रम रद्द, सात तक वेतन का भुगतान, पेंडिंग एरियर देने का आश्वासन

By: Dec 28th, 2023 12:08 am

आउटसोर्स कर्मचारियों को सात तक वेतन का भुगतान, पेंडिंग एरियर भी जल्द देने का आश्वासन

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

ज्वाइंट एक्शन कमेटी के बैनर तले हॉर्टिकल्चर विभाग में काम कर रहे कर्मचारियों ने सेक्टर-23 हॉर्टिकल्चर विभाग के बाहर जोरदार रैली की और ठेकेदार के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी की। यह रैली आउटसोर्स कर्मचारियों को नवंबर महीने का वेतन और डीसी रेट के एरियर का भुगतान अप्रैल 23 से अभी तक नहीं करने पर रोष रैली का आयोजन किया गया कर्मचारी जब सेक्टर-नौ सचिवालय की ओर कूच करने लगे तबी पुलिस अधिकारियों द्वारा चंडीगढ़ के फाइनांस सेक्रेटरी कम इंजीनियरिंग सेक्रेटरी विजय नामदेव जाड़े को ज्वाइंट एक्शन कमेटी के प्रतिनिधिनिधि को मिलवाया, जिस कारण सचिवालय की ओर कूच करने का कार्यक्रम रद्द किया गया।

प्रतिनिधिनिधि मंडल द्वारा सेक्रेटरी को मांग पत्र सौंपा। ज्वाइंट एक्शन कमेटी के कंवीनर अश्वनी कुमार ने सेक्रेटरी को बताया कि ठेकेदारों दोबारा आउटसोर्स वर्कर्स को समय पर वेतन का भुगतान नहीं किया जाता, जिस कारण कर्मचारियों में रोष है और अभी तक डीसी रेट का एरियर नहीं दिया जो कि अप्रैल 2023 से पेंडिंग है। डिवाइन गु्रप का ठेकेदार आउटसोर्स वर्कर्स का नवंबर महीने का वेतन देने के लिए पैसों की मांग कर रहा है, जिस कारण ठेकेदार वेतन का भुगतान नहीं कर रहा । सेक्रेटरी को बताया के डिवाइन गु्रप द्वारा प्रदर्शन को देखते हुए 26 नवंबर की रात को कर्मचारियों का वेतन एकाउंट में डाल दिया है। सेक्रेटरी ने प्रतिनिधिमंडल की बात बड़े ध्यान से सुनी और आश्वाशन दिया कि आउटसोर्स कर्मचारियों को सात तारीख तक वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा, पेंडिंग एरियर भी जल्द दे दिया जाएगा और पैसे मांगने वाले ठेकेदार पर कार्रवाई की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App