नशे के खिलाफ आध्यात्मिक आंदोलन

By: Dec 28th, 2023 12:17 am

मैहरी काथला में योगी बाबा डा. रविंद्र महाराज और बालयोगी डा.प्रवीण स्वामी महाराज ने किया आगाज

निजी संवाददाता- भांबला
घुमारवीं उपमंडल के अंतर्गत आने वाले मैहरी काथला में सिद्ध योगी धाम में संपूर्ण हिमाचल प्रदेश में नशा निवारण मुख्यता चिट्टा के प्रयोजन को समाप्त करने के लिए विशाल आध्यात्मिक आंदोलन का आगाज मंगलवार को किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत सिद्ध योगी धाम आयुर्वेदक एवं आध्यात्मिक चिकित्सा व अनुसंधान संस्थान मैहरी काथला के योगी बाबा डा. रविंद्र महाराज संस्थापक व बालयोगी डा.प्रवीण स्वामी महाराज ने नाल्टी से मंगलवार को की । वही इस अवसर पर भव्य कलश यात्रा भी निकाली गई।

इस अवसर पर हजारों की संख्या में आए लोगों ने आजीवन किसी भी प्रकार का नशा न करने का संकल्प लिया और लोगो को जागरूक करने की प्रतिज्ञा ली। उन्होंने बताया कि नशा निवारण भावना यात्रा हर जिले व गांव गांव में होगी व जहां जहां इसका व्यपार चल रहा है उनके खिलाफ सभी लोगों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री से इस अभियान के बारे में प्रस्ताव भेज दिया गया है व नशा मुक्त देश अभियान की शुरुआत की जाएगी। बालयोगी डॉ प्रवीण स्वामी महाराज ने नशा करने वालो को मंच से लताड़ा और कहा कि जो भगवान शिव का नाम लेकर और भोले भोले बोलकर नशा करते हैं। उनको कहा कि भगवान का नाम बदनाम कर रहे हैं वो अपनी इन हरकतों से बाज आए भगवान शिव कभी किसी को नशा करने के लिए नहीं कहते है। बालयोगी डॉ प्रवीण स्वामी महाराज ने कहा कि नशा मुक्ति के खिलाफ अभियान की शुरुवात स्वयं के घर से करनी पड़ेगी। नशे के उभरते पौधे को उखडऩा तो आसान है, परतुं जब वही पौधा पेड़ का रूप ले लेता है तो उसको उखडऩा मुश्किल हो जाता है। अत: समय रहते नशे को समाप्त करने के लिए हमें अभी से शुरुआत करनी पड़ेगी अत: सब इस नशा निवारण अभियान के यज्ञ में आहुति देनी पड़ेगी। इस मौके पर पूरे हिमाचल प्रदेश व अन्य राज्यों से श्रदालु आए हुए थे व सभी श्रद्धालुओं ने भव्य भंडारे का प्रसाद भी ग्रहण किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App