मार्चपास्ट से स्पोर्ट्स मीट का आगाज, रयात बाहरा इंटरनेशनल स्कूल मोहाली में तीन दिवसीय खेलें शुरू

By: Dec 15th, 2023 12:05 am

निजी संवाददाता— मोहाली

रयात बाहरा इंटरनेशनल स्कूल (आरबीआईएस) मोहाली में तीन दिवसीय सालाना स्पोट्र्स मीट की शानदार शुरुआत हुई, जिस दौरान इंडियन हाकी टीम के ओलंपियन खिलाड़ी रूपिंदर पाल सिंह ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की। इस मौके पर उनके साथ रयात बाहरा गु्रप के चेयरमैन स. गुरविंदर सिंह बाहरा और स्कूल की प्रिंसीपल मैडम अभिलाषा सिंह भी मौजूद थे। इस एथलेटिक्स मीट के दौरान स्कूल के अलग-अलग हाउस के विद्यार्थियों ने एक प्रभावशाली मार्चपास्ट में हिस्सा लिया। अपने संबोधन में मुख्य मेहमान रूपिंदर पाल सिंह ने कहा कि छोटी उम्र में ही बच्चों के पूरे विकास के लिए खेल बहुत ही ज़रूरी है क्योंकि खिलाड़ी भाव हमें अनुशासन, टीम वर्क और जीतने की प्रतिज्ञा लेना सिखाता है। उन्होंने विद्यार्थियों को स्कूल में अनुशासन कायम रखने के लिए प्रेरित भी किया।

इससे पहले स्कूल की प्रिंसीपल अभिलाषा सिंह ने आए हुए मेहमानों का स्वागत किया और स्कूल की उपल्बधियों के बारे में जानकारी दी। इस सालाना एथलेटिक्स मीट के दौरान विद्यार्थियों की तरफ से रुकावटों भरी दौड़, कराटे और पैराशूट एक्टिविटी आदि के प्रभावशाली प्रदर्शन को पेश किया गया। समागम के दौरान विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके माता-पिता ने भी अलग-अलग गतिविधियों में हिस्सा लिया, जो कि आरक्षण का केंद्र रहा। इस मौके अन्य के अलावा आरबीआईएस और रयात बाहरा यूनिवर्सिटी के फैकल्टी मैंबर भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App