अपने ही बोझ से गिर जाएगी सुक्खू सरकार, मंडी में भाजपा की रोष रैली में बोले पूर्व मुख्यमंत्री जयराम

By: Dec 13th, 2023 12:08 am

नया दौर कब पुराना हो जाएगा, पता भी नहीं चलेगा

कार्यालय संवाददाता — मंडी

कांग्रेस सरकार का एक साल का कार्यकाल अत्यंत निराशाजनक रहा है। लोकप्रियता जमींदोज़ हो गई। ऐसे हालात में कांग्रेस तैयार रहे, कभी भी कुछ भी हो सकता है। राजनीति में सब कुछ संभव होता है। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंडी में भाजपा की तरफ से आयोजित कांग्रेस सरकार के खिलाफ आक्रोश दिवस पर एक रैली के दौरान संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जिस तरह के हालात बने हुए हैं, मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि यह सरकार अपने ही बोझ से गिर जाएगी। न मंत्री खुश हैं न विधायक। न कांग्रेस कार्यकर्ता खुश है, न जनता। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि गारंटियों के सहारे सत्ता में आई यह सरकार पहले 12 हज़ार करोड़ का हिसाब दे, जो इन 12 महीनों में लोन लिया है। जब एक साल में कोई विकास कार्य हुआ ही नहीं, तो फिर यह पैसा कहां गया। उन्होंने कहा कि राजनीति में सबकुछ संभव है, इसलिए पार्टी के कार्यकर्ता तैयार रहें।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार से न तो मंत्री खुश हैं और न ही विधायक। सरकार से प्रदेश का हर वर्ग दुखी और आहत है। इसलिए सरकार के साथ अगर कुछ होता है, तो इसके लिए खुद सरकार की जिम्मेदार होगी, क्योंकि यह अपनी कारगुजारियों के बोझ तले दबती जा रही है। झूठी गाांटियों ने झारखंड और राजस्थान की सरकारों को दफन कर दिया है और अब प्रदेश की कांग्रेस सरकार को भी यही गारंटियां दफन करके छोडेंग़ी। उन्होंने कहा कि नए दौर के होर्डिंग लगाने वालों को यह समझ लेना चाहिए कि यह दौर कब पुराना हो जाएग, इसका पता भी नहीं चल पाएगा। उन्होंने प्रदेश सरकार के खिलाफ़ आक्रोश रैली में उमड़े भारी जनसैलाब को विश्वास दिलाया कि 2014 और 2019 की तरह भाजपा फिर से चारों लोकसभा सीटें जिताकर मोदी जी की झोली में डालेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App