नादौन के स्वास्तिक शर्मा बने आर्मी में लेफ्टिनेंट, कुमाऊं रेजिमेंट में जाएंगे

By: Dec 9th, 2023 5:35 pm

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-शिमला 

शिमला। हमीरपुर जिला के नादौन के रहने वाले स्वास्तिक शर्मा भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर पहुंचे हैं। वह नादौन तहसील के लोअर अमरोह गांव के रहने वाले हैं। उनके पिता तिलक राज शर्मा उद्योग विभाग में एडिशनल डायरेक्टर हैं, जबकि माता कविता शर्मा टीचर हैं।शनिवार को इंडियन मिलिट्री अकादमी देहरादून में हुई पासिंग आउट परेड में स्वास्तिक शर्मा के माता-पिता और बहन भी मौजूद थी। ट्रेनिंग पूरा करने के बाद बतौर लेफ्टिनेंट उन्हें कुमाऊं रेजीमेंट मिली है।

स्वास्तिक शर्मा ने अपनी शिक्षा सेंट जॉन स्कूल सेक्टर 26 चंडीगढ़ से पूरी की है, जबकि 11वीं और 12वीं की पढ़ाई एएफपीआई मोहाली से की है। स्वास्तिक का चयन आर्मी और एयरफोर्स दोनों के लिए हो गया था। भारतीय सेना के लिए उनका ऑल इंडिया रैंक 35वां था, जबकि एयरफोर्स में तीसरा रैंक था। स्वास्तिक ने भारतीय सेना को चुना और इन्फेंट्री में बतौर लेफ्टिनेंट गए हैं। सेना में जाने की मोटिवेशन उनके दादा से मिली और बाद में कारगिल युद्ध में विक्रम बतरा के बलिदान ने भारतीय सेना की तरफ आकर्षित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App