दुल्हनोंं के लिए तनिष्क लाया ‘गोल्ड एक्सचेंज पॉलिसी’, शादियों के सीजन को लेकर देंगे खुशियों की सौगात

By: Dec 27th, 2023 12:06 am

स्टाफ रिपोर्टर — मोहाली

तनिष्क का साल भर का एक्सचेंज प्रोग्राम गत वर्षों से दुल्हनों के लिए बन गया है खुशी का प्रतीक। मोहाली, टाटा समूह के समृद्ध घराने का सबसे बड़े ज्यूलरी रिटेल ब्रांड तनिष्क ने आगामी शादियों के सीजन के लिए अपने ‘गोल्ड एक्सचेंज पोलिसी’ पेश की है। इस गोल्ड एक्सचेंज प्रोग्राम के माध्यम से तनिष्क आज के निरंतर विकसित हो रहे मार्केट में दुल्हनों के लिए विश्वास, पारदर्शिता और बेमिसाल कीमत की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। प्रत्येक घंटे में लगभग एक हजार से भी अधिक ग्राहक तनिष्क की इस एक्सचेंज कम्युनिटी का हिस्सा बन रहे हैं। आगामी महीनों में वेडिंग सीजन पर 35 लाख से भी अधिक विवाह आयोजित होने हैं, जिसके लिए तनिष्क का गोल्ड एक्सचेंज प्रोग्राम ग्राहकों को उनके सोने की संपत्ति के लिए उचित मूल्य का वादा करता है। यह प्रोग्राम तनिष्क द्वारा पुराने सोने को उत्कृष्ट नए डिजाइनों में बदलने के साथ विवाह के अवसर पर खूब सजने का मौका प्रदान करती है। ग्राहक देश में किसी भी ज्यूलर्स से 22 कैरेट और उससे अधिक पुराने सोने की खरीद पर सौ फीसदी मूल्य का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा, मौजूदा सोने की दरों के बीच, दुल्हनों आसानी से अपने पुराने जैवरों का आदान प्रदान करके शानदार नए डिजाइन प्राप्त कर सकती हैं जिसके लिए किसी भी अतिरिक्त भुगतान की जरूरत नहीं होगी। ग्राहकों की चिंताओं को सर्वोपरि रखकर तनिष्क का यह एक्सचेंज प्रोग्राम तैयार किया गया है।

इसी के साथ तनिष्क अब सोने के आभूषणों और हीरे जडि़त आभूषणों पर बीस फीसदी की छूट भी दे रहा है। सोने का एक्सचेंज न केवल इम्पोर्ट के स्थान पर नैश्नल रिसाईकलिंग को बढ़ावा देता है, बल्कि खनन (माईनिंग) के बदले रिसाइकिलिंग को प्रेरित भी करता है जो कि एक प्र्यायवरण मैत्री प्रथा है। इस पहल पर अपने विचार व्यक्त करते हुये तनिष्क के एरिया बिजनेस मैनेजर ओम राज शर्मा ने कहा कि आभूषण भारत में पारंपरिक शादियों का एक अनिवार्य अंग है और कंपनी इस श्रेणी में काफी संभावनाएं देखती है। तनिष्क अपनी विवाह रेंज के माध्यम से शादी के आभूषणों के व्यापक वर्गीकरण के माध्यम से पूरे भारत में दुल्हनों की जरूरतों की पूर्ति करता है। उन्होंने इस बात पर गर्व जताया कि विवाह बाय तनिष्क के आभूषण ग्राहकों के जीवन के सबसे महत्वपूर्ण दिन पर उनकी पसंदीदा विकल्प है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App