जोगिंद्रनगर-कांगड़ा के बीच दौड़ेंगी ट्रेन

By: Dec 29th, 2023 12:02 am

चार महीने के बाद बहाल होगी सेवा, बरसात के कारण बंद पड़ा था रेलवे ट्रैक

कार्यालय संवाददाता, जोगिंद्रनगर
उत्तर रेलवे के फि रोजपुर मंडल के अंतर्गत कांगड़ा घाटी नैरो गेज में रेल उपयोगकर्ताओं की सुविधा के लिए 28 दिसंबर से 4 जोड़ी रेलगाडिय़ों का परिचालन पुन: बहाल किया जा रहा है। बरसात के कारण रेल मार्ग पर अनेक जगहों पर भू-स्खलन के चलते अगस्त माह से जोगिंद्रनगर कांगड़ा रेल मार्ग पर रेलों का संचालन बंद था, लेकिन इसे अब बहाल कर लिया गया है और इस पर फिर से रेल सेवा शुरू होने जा रही है। उत्तर रेलवे फि रोजपुर द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने बैजनाथ पपरोला और कांगड़ा रेलवे स्टेशनों के बीच दो जोड़ी रेलगाडिय़ों तथा बैजनाथ पपरोला और जोगिंदरनगर रेलवे स्टेशनों के बीच दो जोड़ी रेलगाडिय़ों का परिचालन 28 दिसंबर से पुन बहाल करने का निर्णय लिया है । इन रेलगाडिय़ों को जारी टाइम टेबल के अनुसार चलाया जाएगा।

रेलगाड़ी संख्या 04700 बैजनाथ पपरोला से सुबह 6 बजे चलकर सुबह 8:15 बजे कांगड़ा पहुंचेगी और वापसी में रेलगाड़ी संख्या 04699 कांगड़ा से सुबह 9:30 बजे चलकर दोपहर 12 बजे बैजनाथ पपरोला पहुंचेगी। रेलगाड़ी संख्या 04686 बैजनाथ पपरोला से दोपहर 3:00 बजे चलकर शाम 5:10 बजे कांगड़ा पहुंचेगी और वापसी में रेलगाड़ी संख्या 04685 कांगड़ा से शाम 06 बजे चलकर रात्रि 8:20 बजे बैजनाथ पपरोला पहुंचेगी। ये रेलगाडिय़ां मझैरना हिमाचल, पंचरुखी, पट्टी राजपुरा, पालमपुर हिमाचल, सुलह हिमाचल, परोर, चमुंडा मार्ग, नगरोटा, समलोटी तथा कांगड़ा मंदिर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। रेलगाड़ी संख्या 04601 बैजनाथ पपरोला से सुबह 8 बजे चलकर सुबह 9:35 बजे जोगिंद्रनगर पहुंचेगी और वापसी में रेलगाड़ी संख्या 04602 जोगिंद्रनगर से सुबह 10:30 बजे चलकर दोपहर 12 बजे बैजनाथ पपरोला पहुंचेगी। रेलगाड़ी संख्या 01609 बैजनाथ पपरोला से दोपहर 1 बजे चलकर दोपहर 2:35 बजे जोगिंद्रनगर पहुंचेगी और वापसी में रेलगाड़ी संख्या 01610 जोगिंद्रनगर से दोपहर 3:30 बजे चलकर शाम 5 बजे बैजनाथ पपरोला पहुंचेगी। मार्ग में ये रेलगाडिय़ां एहजू स्टेशन पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App