डेंटल कालेज पांवटा साहिब में मेधावियों पर बरसे इनाम

By: Jan 26th, 2024 12:00 am

विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार बतौर मुख्यातिथि रहे मौजूद, पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में सुनी जनसमस्याएं
कार्यालय संवाददाता-पांवटा साहिब
पांवटा साहिब में विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने डेंटल कालेज पांवटा साहिब के वार्षिक समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज निजी संस्थान सरकार के उद्देश्यों की पूर्ति में सहयोग दे रहे हैं जिनके माध्यम से बेहतर डाक्टर निकल कर आ रहे हैं जो आमजन की सेवा में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा खेल जीवन के लिए नितांत महत्वपूर्ण है। खेलों से न केवल शारीरिक व मानसिक विकास होता है बल्कि व्यक्तित्व का भी विकास होता है। इससे युवा अपने आप को समाज में व्यापक कुरीतियों तथा अनेक प्रकार के व्यसनों से सुरक्षित रख सकते हैं। उपाध्यक्ष ने नौजवानों से अपनी ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल की है जिससे प्रदेश के लगभग 1.36 लाख कर्मचारियों को इसका सीधा लाभ पहुंचा है जिससे कर्मचारियों एवं उनके परिवार का भविष्य सुरक्षित हुआ है। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेताओं तथा सर्वोत्तम शैक्षणिक के लिए पुरस्कार भी वितरित किए।

स्टूडेंट्स को पुरस्कृत भी किया। इस दौरान उपाध्यक्ष ने पांवटा साहिब लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में लोगों की समस्याएं सुनी तथा उनके निराकरण का आश्वासन दिया। डा. प्रीति गुप्ता डायरेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष कालेज ने एक इंटरकॉलेज मीट का आयोजन किया है, जिसमें हिमाचल, हरियाणा और उत्तराखंड से विभिन्न कालेजों की भागीदारी हो रही है। यह सम्मेलन विभिन्न स्तरों के छात्रों को सांस्कृतिक, शैक्षिक और खेलीय क्षेत्रों में अपनी योग्यता दिखाने का मंच प्रदान कर रहा है। इस अवसर पर विधायक सुखराम चौधरीए एसडीएम पांवटा साहिब गुंजित सिंह चीमा, डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पांवटा अश्विनी शर्मा, असगर अली निदेशक जोगिंद्रा बैंक, प्रदेश महामंत्री कांग्रेस कमेटी ओपी ठाकुर तथा शशी कपूर, विशाल वालिया महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी, इकबाल सिंह उपाध्यक्ष जिला युवा कांग्रेस, जिला उपाध्यक्ष प्रेम पाल ठाकुर, पूर्व नप चेयरमैन तपेंद्र सैनी, राहुल चौधरी, प्रिंसिपल डा. राजन गुप्ता, वाईस प्रिंसिपल डा. अभिनेय पुरी तथा स्टूडेंट महासचिव पार्थ गुप्ता मौजूद रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App