प्राइवेट गाडिय़ों से उतारीं सवारियां

By: Jan 15th, 2024 12:55 am

टैक्सी यूनियन भदरोता के ऑपरेटर्स ने रोककर समझाया कानून
निजी संवाददाता- सरकाघाट
जय बाबा कमलाहिया टैक्सी ऑपरेटर यूनियन भदरोता के प्रधान रमेश चंद व उनके सहयोगियों ने करनाल कैंची मोड़ पर सवारियों से भरे निजी वाहन को रोका और पाया कि निजी वाहनों में वाहन चालक आठ दस सवारियों को लोहाखर से कमलाह ले जा रहा था। सवारियों ने बताया कि उन्होंने यह किराए पर हायर किया है जिसपर टैक्सी ऑपरेटर रमेश चंद व उनके सहयोगियों ने सवारियों को समझाया कि निजी वाहन में सवारियों को कहीं से भी कहीं भी नहीं ले जाया सकता है यह कानूनी तौर पर अवैध है ।

जिस पर सवारिया समझ गईं और निजी वाहन से उतर गई। टैक्सी आपरेटर यूनियन ने उन्हे टैक्सी मंगवा कर कमलाह के लिए रवाना किया। सवारियों ने टैक्सी आपरेटर यूनियन के प्रधान रमेश चंद व उनके साथियों का अभार किया और कहा कि भविष्य में वह निजी वाहन के बजाय टैक्सी से ही आया जाया करेंगे। टैक्सी यूनियन के प्रधान रमेश चंद ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि निजी वाहनों को सवारियां ने पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाया जाए। ताकि ग्रामीण लोगों के भविष्य से खिलवाड़ न हो सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App