लाहुल के चमन लाल को 25 हजार पेंशन

By: Jan 17th, 2024 12:10 am

जनजातीय इलाकों के पहले ओपीएस होल्डर मुलाजिम बने

जिला संवाददाता-केलांग
बतौर जेबीटी सेवानिवृत हुए चमन लाल हिमाचल में जनजातीय इलाकों ने ओल्ड पेंशन पाने वाले पहले कर्मचारी बन गए हैं। मंगलवार को जिला ट्रेजरी अधिकारी देवेंद्र डढवाल ने चमन लाल को बकायदा ओल्ड पेंशन बुक भेंट कर उन्हें बधाई दी। लाहुल के फूंड़ा गांव के चमनलाल शिक्षा विभाग से साल 2020 को बतौर जेबीटी अध्यापक सेवानिवृत्त हुए हैं। एनपीएस के अंतर्गत चमन लाल को मात्र 2097 रुपए मासिक पेंशन मिल रही थी, लेकिन अब पुरानी पेंशन योजना के तहत उन्हें 25000 रुपए पेंशन मिलेगी। चमन लाल साल 1995 में अनुबंध आधार पर जेबीटी अध्यापक लगे। साल 2005 में नियमित हुए और 2020 में सेवानिवृत्त हुए।

चमन लाल ने कहा कि ओल्ड पेंशन के तहत आने पर वह बहुत खुश हैं। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार जताया है। ट्रेजरी विभाग की वरिष्ठ सहायक आशा ने पेंशन से जुड़ी तमाम औपचारिकताओं को पूरी करने में अहम भूमिका निभाई। ट्रेजरी अधिकारी देवेंद्र डढवाल ने कहा कि चमन लाल लाहुल स्पीति जिला के ओल्ड पेंशन पाने वाले पहले कर्मचारी हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल में ओल्ड पेंशन लागू होने के बाद कर्मचारियों को काफी फायदा मिल रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App