आठ जिलों के 28 प्रतिभागी ले रहे रैफरी की ट्रेनिंग

By: Jan 3rd, 2024 12:16 am

वल्लभ डिग्री कालेज में हिमाचल प्रदेश फुटबाल संघ की ओर से प्रशिक्षण कोर्स , पांच जनवरी तक जारी रहेगा शिविर

स्टाफ रिपोर्टर- मंडी
वल्लभ डिग्री कालेज मंडी में अखिल भारतीय फुटबॉल संघ एवं हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ द्वारा चार दिवसीय ऑल इंडिया रैफ री प्रशिक्षण कोर्स का आरंभ हो गया है। यह कोर्स की अवधि 2 जनवरी से 5 जनवरी तक रहेगी। यह कोर्स प्रदेश फु टबॉल संघ का सातवां कोर्स है, जोकि एआईएफएफ के तत्ववधान से हिमाचल प्रदेश फुटबाल संघ एवं मंडी जिला फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस कोर्स में प्रदेश भर से 28 प्रतिभागी भाग ले रहे है, जिसमें 5 महिलाएं और 23 पुरुष शामिल है। जिला मंडी से 9, कांगड़ा से 2, सोलन से 3, सिरमौर से 1, कुल्लू से 3, हमीरपुर से 3, ऊना से 1, चंबा से 1 इसके अलावा अन्य 5 रैफ री कैटेगरी अपग्रेड की परीक्षा के लिए भाग ले रहे है।

उद्घाटन समारोह में वल्लभ डिग्री कालेज की प्रधानाचार्या प्रो सुरीना शर्मा ने मुख्यातिथि के रूप के शिरकत की और प्रतिभागियों को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर मंडी जिला फुटबॉल संघ के प्रधान लीला विलास, डॉ सुनील सेन डीपीआई वल्लभ कालेज मंडी, मंडी जिला फु टबाल संघ के कोषाध्यक्ष परवीन शर्मा, हिमाचल प्रदेश फु टबाल संघ के रैफ री, बोर्ड के पूर्व चेयरमैन नरेंद्र सैनी, कमल किशोर मेंबर मंडी जिला फुटबाल संघ, एआईएफएफ मैच कमिश्नर दीपक शर्मा, सीनियर रैफ री कश्मीर सिंह, सीनियर रैफ री वीरेंद्र कुमार ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ के प्रधान सुनील शर्मा ने सभी प्रतिभागियों को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं भेजी और सभी को आश्वस्त किया कि हिमाचल प्रदेश फु टबॉल संघ और हिमाचल सरकार मिलकर प्रदेश में फु फुटबॉल के स्तर को बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। हिमाचल प्रदेश फुटबाल संघ के महासचिव दीपक शर्मा ने आश्वस्त किया कि प्रदेश में इसी तरह के कोर्स को नियमित रूप से करवाया जाएगा जिससे रोजगार के साधन भी बने और हमारी युवा पीढ़ी नशे से दूर रह सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App