रतवाड़ी में कमरे के निर्माण को दिए 3.50 लाख

By: Jan 29th, 2024 12:16 am

वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में विधायक केएल ठाकुर ने विद्यार्थियों को किया संबोधित

दिव्य हिमालच ब्यूरो-नालागढ
नालागढ़ के विधायक केएल ठाकुर ने कहा कि गुणवत्ता युक्त शिक्षा युवाओं को बेहतर रोजगार प्रदान करने में सक्षम हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता, कठिन परिश्रम से ही निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। विधायक केएल ठाकुर गत दिवस राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रतवाड़ी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहे। वार्षिक समारोह में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे केएल ठाकुर का विद्यालय परिसर में पहुंचने पर विद्यालय प्रबंधन एवं स्थानीय लोगों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। समारोह की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई इसके उपरांत मुख्यध्यापिका किरण बाला ने विद्यालय की वार्षिक प्रतिवेदन रिपोर्ट मुख्यातिथि के समक्ष प्रस्तुत की।

सालाना समारोह के दौरान स्कूल के बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से खूब समा बांधा। स्कूल के प्रिंसिपल ने विधायक के समक्ष कॉमर्स सहित अन्य विषयों के अध्यापकों के रिक्त चल रहे पदों को जल्द भरने की मांग की, जिसे विधायक ने जल्द भरने का आश्वासन दिया। विधायक ने कहा कि कोठी, डांगयार कुहल के लिए एस्टीमेट के मुताबिक राशि उपलब्ध करवा दी जाएगी, इसके अलावा रतवाडी पंचायत घर के निर्माण कार्य को भी जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। विधायक केएल ठाकुर ने आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र रतवाड़ी में एक अन्य कमरे को बनाने के लिए 3.50 लाख रुपए देने की घोषणा की। विधायक ने इस दौरान मेधावी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान स्कूल प्रिंसिपल किरण बाला, एसएमसी प्रधान जगत राम,प्रधान पूजा देवी, उप प्रधान देवी राम, गुरपाल सिंह, पूर्व वार्ड पंच विद्या देवी, संतोष कुमारी, उप प्रधान बाबू राम, प्रेम चंद, गीता राम ठाकुर, सूबेदार प्रेम सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App