जेई पर हमले के आरोपी पर मांगी कार्रवाई

By: Jan 1st, 2024 12:02 am

लौंगणी पंचायत के प्रतिनिधिमंडल ने धर्मपुर थाना प्रभारी से लगाई गुहार, सडक़ पर उतरने की धमकी

निजी संवाददाता-धर्मपुर
बिजली विभाग उपमंडल धर्मपुर की सेक्शन सिधपुर में तैनात जेई प्रताप की दो दिन पहले घर को जाती बार शिवद्वाला के पास गाड़ी रोककर पिटाई कर दी है। जिसके चलते जेई को गंभीर चोटें आई हुई हंै। घायल जेई का उपचार मेडिकल कालेज नेरचौक में चला हुआ है । प्राप्त जानकारी के अनुसार जेई अपने घर लौंगणी जा रहा था कि शिवद्वाला के पास उनकी गाड़ी को एक युवक ने रोका और अचानक उन पर हमला कर दिया जिसके कारण जेई घायल हो गया । उन्होंने इसकी रिपोर्ट पुलिस थाना धर्मपुर में करवाई । सिविल अस्पताल धर्मपुर में प्राथमिक उपचार लेने के बाद उन्हें मेडिकल कालेज नेरचौक रैफर कर दिया गया है। जहां उनका उपचार चला हुआ है । लौंगणी पंचायत से एक प्रतिनिधि मंडल लौंगणी पंचायत की प्रधान मीना देवी की अध्यक्षता में पुलिस थाना धर्मपुर पंहुचा और थाना प्रभारी धर्मपुर रजनीश ठाकुर से मुलाकात की और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही ।

महिला मंडल के सदस्यों ने पुलिस को कहा कि उन्होंने और लोगों को भी जान से मारने की धमकी दी है। इसलिए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए । उन्होंने कहा कि बार बार यह युवक किसी न किसी से झगड़ा करता है और पुलिस इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे । प्रतिनिधिमंडल को थाना प्रभारी रजनीश ठाकुर ने विश्वास दिलवाया कि कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी उन्होंने बताया की पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है और जैसे ही जेई अस्पताल से वापस आते है। उसके बाद मौका पर जाकर मामले की पूरी रिपोर्ट तैयार की जाएगी । इस पर महिला मंडल के सदस्यों ने कहा कि पुलिस तुंरत कार्रवाई करे अन्यथा आने वाले दिनों में पूरी पंचायत के लोग सडक़ों पर उतरने से गुरेज नहीं करेंगे ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App