सडक़ के साथ बिजली-पानी की भी दिक्कत

By: Jan 11th, 2024 12:55 am

द्रंग पंचायत समिति की बैठक में सदस्यों ने मुद्दों पर किया मंथन

स्टाफ रिपोर्टर- पद्धर
पंचायत समिति द्रंग की साधारण त्रैमासिक बैठक समिति अध्यक्ष शीला ठाकुर की अध्यक्षता में समिति सभागार पद्धर में संपन हुई। बैठक में समिति के कार्यकारी अधिकारी एवं विकास खंड अधिकारी विनय चौहान, पंचायत निरीक्षक हुकम चंद चौहान और उप निरीक्षक चंद्रकांत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने उपस्थिति दर्ज करवाई। इस दौरान विकास खंड में विकासात्मक गतिविधियों बारे विस्तार से चर्चा की गई। समिति अध्यक्षा शीला ठाकुर ने चौहारघाटी की ग्राम पंचायत वरधाण की राजकीय उच्च पाठशाला वरधाण स्कूल भवन के पीछे बरसात में क्षतिग्रस्त डंगे का शीघ्र निर्माण करने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि यहां समस्या के चलते कक्षाएं प्राइमरी स्कूल भवन में चल रही हैं। जिससे पठन पाठन कार्य प्रभावित हो रहा है। पंचायत समिति उपाध्यक्ष कृष्ण भोज ने ग्राम पंचायत चुक्कू के अंतर्गत धारा आली से पपलाहण एंबुलेंस मार्ग के लिए पांच लाख रुपए की धन राशि स्वीकृत करने की मांग रखी। वहीं नागणी से सलहाना वाया लुणी सडक़ निर्माण के लिए सर्वे रिपोर्ट तैयार करने की मांग लोक निर्माण विभाग से की।

उन्होंने उरला बाजार में राज्य सहकारी बैंक की शाखा खोलने के लिए समिति से प्रस्ताव पारित करवा मुख्यमंत्री को प्रेषित किया। नौहली वार्ड समिति सदस्य अंजुला देवी ने कुन का तर पुल निर्माण की मांग रखी। वहीं नेर घरवासड़ा वार्ड सदस्य सविता कुमारी ने पीडब्ल्यूडी द्वारा सिंचाई कुहल के साथ बिछाए गए पाइपों के साथ चैंबर लगाने की मांग की। वहीं राजकीय प्राथमिक पाठशाला बस्सी के क्षतिग्रस्त सीलिंग को बदल नई सीलिंग करने की मांग रखी। बाल विकास अधिकारी जितेंद्र सैनी ने बाल विकास परियोजना द्रंग और राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न परियोजनाओं के बारे में सदस्यों को विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान सहायक अभियंता विद्युत संत राम, लोक निर्माण विभाग अंशुमन सोनी, जेई राम चंद्र, रूप लाल, लालचंद, वन परिक्षेत्र अधिकारी उरला शिवम रत्न, एपीओ आईडीपी बच्चन सिंह, ईओ अमित कुमार, तहसील कल्याण अधिकारी सरला शर्मा उपस्थित रहीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App