केंद्र-राज्य सरकार की योजनाओं का बखान, जनसंवाद यात्रा का जयपुर-अलाहर-कलानौर-कांजनू में स्वागत

By: Jan 2nd, 2024 12:05 am

जनसंवाद संकल्प यात्रा का जयपुर-अलाहर-कलानौर और कांजनू में जोरदार स्वागत

निजी संवाददाता — रादौर,यमुनानगर

विकसित भारत जनसंवाद संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत सोमवार को पूर्व मंत्री कर्णदेव कांबोज द्वारा गांव जयपुर, अलाहर, कलानौर व कांजनू में केंद्र व हरियाणा सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। इस यात्रा को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया। मुख्यातिथि पूर्व मंत्री कर्णदेव काम्बोज का ग्रामीणों ने फूल मालाओं से स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा सरकारी योजनाओं को लेकर लगाई गई स्टालों का अवलोकन किया। पूर्व मंत्री ने उपस्थित जन समूह को वर्ष 2047 तक भारत को विकसित व आत्मनिर्भर बनाने की शपथ दिलाते हुए कहा कि देश को विकसित बनाने के लिए हर व्यक्ति के सहयोग की जरूरत है। सभी मिलकर देश के उत्थान के लिए कार्य करें।

उन्होंने कहा कि ष्विकसित भारत जनसंवाद संकल्प यात्रा के माध्यम से सरकार विकास की गारंटी के साथ आम जन तक पंहुचते हुए लोगों को और अधिक लाभ आबंटित कर रही है। नरेंद्र सिंह राणा चुनाव आयोग संपर्क प्रमुख भाजपा ने कहा कि सरकार ने समाज के ऐसे वंचितों को प्राथमिकता दी है जो दशकों से मूलभूत सुविधाओं से वंचित थे और उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं था। गरीब परिवारों का चूल्हा धुआं रहित होए इसके लिए सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गरीब परिवार की महिलाओं को मुफ्त में रसोई गैस कनैक्शन दिए है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत गरीब परिवार की बेटियों की शादी पर 71 हजार रुपए शगुन के रूप में दिए जा रहे है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App