कटोहड़ खुर्द में नशे की खिलाफत

By: Jan 11th, 2024 12:45 am

स्टाफ रिपोर्टर-दौलतपुर चौक
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कटोहड़ खुर्द में दि भारत स्काउट एंड गाइड्स द्वारा चलाए गए प्रोजेक्ट निश्चय के अंतर्गत नशे के खिलाफ आर्टिस्टिक गैलरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उपनिदेशक शिक्षा विभाग ऊना देविंद्र सिंह चंदेल ने मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। सोनू कुमारी डीओसी गाइड विंग ऊना ने मुख्यातिथि को संस्था का स्कार्फ पहना कर सम्मानित किया व उनके विद्यालय में प्रोजेक्ट निश्चय के अंतर्गत करवाई गई विभिन्न गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। शिक्षा उपनिदेशक ने दि भारत स्काउट एंड गाइड के द्वारा चलाए गए प्रोजेक्ट निश्चय कि सराहना करते हुए कहा कि ये एक ऐसी संस्था है, जो समाज के लिए बहुत ही भलाई का कार्य कर रही है। स्कॉट्स व गाइड्स द्वारा बनाए गए विभिन्न ड्राइंग्स, चित्रों, पेंटिंग, नारों, रंगोली व सेल्फी स्टैंड आदि की प्रसंशा की। मुख्यातिथि ने सल्फी स्टैंड के साथ फोटो भी करवाई। स्कॉट्स और गाइड्स ने आपने आपने चाट्र्स, मॉडल्स, पेंटिंग का वर्णन भी किया। विद्यालय के स्काउट व गाइड्स तथा सभी बच्चों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। इस अवसर पर डीओसी गाइड विंग ऊना सोनू कुमारी, विद्यालय के प्रधानाचार्य रमन भारद्वाज, शिव कुमार, सुनील कुमार, अविनाश कुमार, जसवीर सिंह, रंजना कुमारी, मनजीत कौर, निशा, कुलविंदर कौर, सीमा डोगरा, रविंदर कौर, अलका शर्मा भी उपस्थित रहे।

शिक्षकों में खुशी की लहर
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने कहा कि उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा देवेंद्र चंदेल द्वारा दोबारा से कार्य ग्रहण करने से शिक्षकों में खुशी की लहर है। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ गगरेट-दो के प्रधान सुनीता शर्मा वरिष्ठ उपप्रधान सतपाल, महासचिव विजय कुमार, कोषाध्यक्ष विपन कुमार, महालेखाकार सुरिंद्र कुमार, गौरव कालिया, जिला उपप्रधान हरमीक सिंह, विंग प्रधान आशा देवी, अमित दत्ता, राजेश गर्ग, सुनीता देवी, अंजना देवी, पूनम ठाकुर आदि ने कहा है कि हमारे काम अब बहुत तेजी से हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि उपनिदेशक ने पुन: नियुक्ति के उपरांत जो गति शिक्षकों के कार्यों को दी है, वह अति सराहनीय है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App