जरूरतमंद लोगों के लिए पुराने कपड़े दान करने की अपील

By: Jan 1st, 2024 12:01 am

स्टाफ रिपोर्टर-सुंदरनगर
दो वक्त का खाना, पीने के लिए पानी, पहनने के लिए कपड़े और सिर पर छत ये हम इंसानों की मूलभूत ज़रूरतें हैं। विडंबना यह है कि हमारे देश में एक तबका ऐसा है जिसके पास साधनों की कोई कमी नहीं है और उन्हें लगता है कि दुनिया बहुत खूबसूरत और आरामदायक है। वहीं दूसरी तरफ एक तबका ऐसा है जो दिन रात इस जद्दोजहद में लगा है कि किसी तरह इन चंद मूलभूत जरूरतों को पूरा कर सकें। इस जरूरत को पूरा करने के लिए संयुक्त व्यापार संगठन सुंदरनगर के अध्यक्ष समाजसेवी बब्बू पंसारी ने उलमंडल की जनता से आह्वान करते हुए कहा कि जरूरतमंदों की मदद हेतु ऐसे में, जो समर्थ लोग हैं उनकी जिम्मेदारी बनती है कि वे किसी जरूरतमंद के काम आएं।

इसके लिए बहुत ज्यादा कुछ करने की ज़रूरत नहीं है बल्कि छोटे छोटे कदम भी बड़ा बदलाव ला सकते हैं। जैसे कि कपड़े दान करना । हम सबके पास ऐसे बहुत से कपड़े होते हैं, जिन्हें हम कभी नहीं पहनते हैं, सिर्फ अलमारी में जमा करके के लिउ रखते रखते हैं। यदि इन कपड़ों को हम किसी जरूरतमंद तक पहुंचा दें तो यह उनके लिए बहुत बड़ी मदद होगी। इस वर्ष भी सर्दियों का मौसम आ गया हैं , उन्होंने सभी क्षेत्र वासियों से निवेदन किया है कि ज्यादा से ज्यादा कपड़े , कंबल, जूते दान करें। मदद करने व कपड़े दान करने के लिए 9418057148 पर संपर्क कर पुण्य के भागी बनें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App