विशेष

बर्फ के लिए 14 हजार फुट की ऊंचाई पर मां कुंजम से फरियाद, अब तो करवा दो हिमपात

By: Jan 15th, 2024 5:02 pm

अशोक राणा—केलांग

सर्दियों में बर्फ से लकदक रहने वाले जनजातीय जिला लाहुल स्पीति सेइस बार बर्फ गायब है। जिला के 95 फीसदी रिहायशी इलाकों में बर्फ का नामोनिशान तक नहीं है। दिसंबर के बाद आधा जनवरी गुजर गया है, लेकिन अभी तक हिमनदों को बर्फ का नया क्वच नहीं मिल सका है। ऐसे में अब अब पानी को लेकर जनजातीय लोगों की चिंता भी बढ़ गई है। बर्फ के लिए लोग अब देवी-देवताओं की शरण मे पहुंच रहे हैं। स्पीति के लोसर पंचायत के ग्रामीण बर्फ की फरियाद लेकर समुद्रतल से 14 हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित माता कुंजम के दरबार पहुंचे।

ग्रामीणों ने यहां माता कुंजम से बर्फबारी को लेकर सामूहिक प्रार्थना की। स्पीति घाटी में पहले ही सिंचाई और पेयजल के लिए पानी की किल्लत है। सर्दियों में पडऩे वाली बर्फबारी के भरोसे यहां के पेयजल स्रोत रिचार्ज होते हैं, लेकिन अभी तक हिमपात न होने से लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। लोगों ने माता कुंजम के दरबार में बर्फबारी के लिए पूजा अर्चना के साथ प्रार्थना भी की है।

काज़ा में तैनात नायाब तहसीलदार प्रेम सिंह ने बताया कि लोसर पंचायत के ग्रामीणों ने कुंजम दर्रा पहुंचकर माता के दरबार मे हिमपात के लिए विशेष पूजा अर्चना के साथ सामूहिक प्रार्थना की है। उन्होंने कहा कि स्पीति में अभी तक पर्याप्त बर्फबारी न होने से घाटी में सिंचाई और पेयजल का संकट उत्पन्न हो सकता है। ग्रामीणों को भरोसा है कि इस पूजा के बाद बर्फबारी होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App