निर्मला देवी पर दर्ज एट्रोसिटी मामला किया जाए रद्द

By: Jan 19th, 2024 12:55 am

कुल्लू में मशालें जलाकर देवभूमि क्षत्रिय संगठन सवर्ण मोर्चा ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
कार्यालय संवाददाता-कुल्लू
जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के स्थानाराशौरण की निर्मला पर लगे एट्रोसिटी मामले के विरोध में देवभूमि क्षत्रिय संगठन सवर्ण मोर्चा हिमाचल प्रदेश ने विरोध प्रदर्शन किया। यह विरोध प्रदर्शन ढालपुर मैदान में मशालें जलाकर किया गया। सरकार और प्रशासन से इस मामले को रद्द करने की गुहार लगाई गई। वहीं, एसपी कुल्लू को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें महिला पर लगे एट्रोसिटी मामले को रद्द करने की मांग की है। बता दें कि प्रदेश सरकार और पुलिस विभाग कुल्लू से स्थानाराशौरन निवासी निर्मला देवी पर दर्ज हुए एट्रोसिटी मामले को रद्द करने के धरना प्रदर्शन के माध्यम से चेताया है। देवभूमि क्षत्रिय संगठन एवं सवर्ण मोर्चा हिमाचल प्रदेश के संस्थापक एवं प्रदेश अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में ढालपुर मैदान ढालपुर में मशालें जलाकर धरना प्रदर्शन किया गया।

प्रदर्शन कर निर्मला देवी के विरुद्ध दर्ज एट्रोसिटी मामले को रद्द करने की मांग की है। संगठन का कहना है कि निर्मला देवी के खिलाफ झूठा एट्रोसिटी का मुकदमा दर्ज हुआ है। यह मामला एक जमीनी विवाद से शुरू हुआ था। जिसमें गांव के कुछ लोगों द्वारा निर्मला देवी व उनके परिवार को उनकी निजी भूमि पर स्टे लगाने पर मजबूर किया है। यह मामला न्यायिक तरीके से जब नहीं सुलझा पाया तो उन सब लोगों ने एक झूठा मुकदमा निर्मला देवी पर दर्ज करवाया है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस मामले में एट्रोसिटी एससी, एसटी एक्ट को सिर्फ एक हथियार बनाकर इस्तेमाल किया गया है। इस तरह के झूठे एट्रोसिटी एससी-एसटी एक्ट को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन से मांग है कि इस मामले की पूर्ण रूप से जांच हो तथा झूठे आरोप लगाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी सजा हो। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि अगर मामले को रद्द नहीं किया तो आने वाले समय में धरने-प्रदर्शन किए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App